Birbhum Violence Case :बीरभूम का सच आएगा सामने! खास तरीके से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करेगी सीबीआई

Birbhum Violence Case : सीबीआई सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी से पता चला है कि सीबीआई की फोरेंसिक टीम साइक्लोजिकल असेसमेंट के तहत गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करेगी तथा उनके हावभाव तथा उनकी बात तथा एक्टिविटी से या पता लगाएगी कि आरोपी (बीरभूम हिंसा कांड) सच बोल रहा हैं या झूठ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2022 3:33 PM

Birbhum violence case : पश्‍चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट एक ब्लॉक के बागतुई ग्राम में हुई नरसंहार मामले गिरफ्तार आरोपियों से सीबीआई मनोवैज्ञानिक पद्धति से अब पूछताछ करेगी. इस बाबत सीबीआई ने रामपुरहाट अदालत में एक आवेदन किया है. तथा मांग की है कि इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ मनोवैज्ञानिक पद्धति से की जाएगी. यह आरोपी सच बोल रहे हैं या झूठ इस मनोवैज्ञानिक पद्धति से पता चल जाएगा. इससे जांच करने में सुविधा होगी.

शुक्रवार को 9 लोगों को लिया गया हिरासत में

बताया जाता है कि इससे पहले 11 लोगों को सीबीआई ने हिरासत में लिया था. और उनसे पूछताछ की थी. एक बार फिर सीबीआई ने शुक्रवार को 9 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जाएगी. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से साइक्लोजिकल असेसमेंट जांच के तहत पूछताछ किया जाएगा. आरोपियों से फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल करेगी साथ मे मनोवैज्ञानिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ

सीबीआई सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी से पता चला है कि सीबीआई की फोरेंसिक टीम साइक्लोजिकल असेसमेंट के तहत गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करेगी तथा उनके हावभाव तथा उनकी बात तथा एक्टिविटी से या पता लगाएगी कि आरोपी सच बोल रहा हैं या झूठ. इससे इस नरसंहार मामले में जांच करने में सुविधा होगी और इसका रिपोर्ट अदालत में जमा किया जाएगा तथा इसे महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में माना जाएगा.

Also Read: Birbhum Violence Case : सीबीआई करना चाहती है शवों के डीएनए की जांच, जानें जांच कहां तक पहुंची
11 लोग हिरासत में

सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि इस मामले में पहले जो 11 लोग हिरासत में लिए गए थे .उनसे इसी पद्धति के तहत पूछताछ की गई थी. अब बाकी 9 लोगों को हिरासत में लेकर सीबीआई इस मनोवैज्ञानिक पद्धति से पूछताछ चलाएगी. बताया जाता है कि 21 मार्च की रात को बागतुई गांव में तृणमूल नेता तथा उप प्रधान भादू शेख की नृशंस हत्या के बाद उक्त गांव में 9 लोगों को जिंदा जलाकर हत्या कर दिया गया था  इस मामले की जांच पहले एसआईटी कर रही थी. इसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद उक्त मामला  सीबीआई जांच हेतु दे दी गई. सीबीआई इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Next Article

Exit mobile version