Birbhum Massacre: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद तृणमूल नेता अनारुल गिरफ्तार

रामपुरहाट पहुंचने के बाद से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डीजी को सख्त निर्देश दिया तथा अविलंब तृणमूल के नेता अनारुल हुसैन को गिरफ्तार करने को कहा. मुख्यमंत्री के निर्देश के साथ ही जिला पुलिस तत्पर हुई और तृणमूल नेता अनारुल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2022 5:28 PM

बीरभूम/पानागढ़: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के रामपुरहाट स्थित बागटुई गांव में नरसंहार के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रभावित गांव पहुंचीं. यहां उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपी अनारुल हुसैन को गिरफ्तार किया जाये. ममता बनर्जी के इस ऐलान के बाद पुलिस ने रामपुरहाट एक प्रखंड के तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अनारुल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. अनारुल हुसैन को फिलहाल जिले के तारापीठ थाना में रखा गया है.

बताया जाता है कि रामपुरहाट पहुंचने के बाद से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डीजी को सख्त निर्देश दिया तथा अविलंब तृणमूल के नेता अनारुल हुसैन को गिरफ्तार करने को कहा. मुख्यमंत्री के निर्देश के साथ ही जिला पुलिस तत्पर हुई और तृणमूल नेता अनारुल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर तारापीठ से अनारुल को गिरफ्तार कर लिया.

ममता ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बागटुई गांव का दौरा करने के बाद पीड़ितों के परिवारों को न्याय दलाने का भरोसा दिया. उन्होंने अनारुल हुसैन को अविलंब गिरफ्तार करने का आदेश दिया. अनारुल की गिरफ्तारी का आदेश मिलने के दो घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसे तारापीठ थाने में ले जाया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने आज दोपहर रामपुरहाट के रामरामपुर स्थित अनारुल हुसैन के घर पर छापेमारी की.

Also Read: बीरभूम नरसंहार: रामपुरहाट कांड में मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता का ममता ने किया ऐलान

अनारुल के घर में घुसकर ली तलाशी

बीरभूम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दीपक सरकार के नेतृत्व में पुलिस ने उसके घर में घुसकर उसकी तलाशी ली. घर की महिलाओं ने बताया कि अनारुल घर पर नहीं है. हालांकि पुलिस को शक था कि वह घर के अंदर छिपा है. अनारुल के घर को पुलिस ने घेर लिया था, लेकिन वह घर पर नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने तारापीठ से अनारुल को गिरफ्तार किया.

मिहिलाल ने मुख्यमंत्री के सामने बयां किया दर्द

बागटुई गांव में मुख्यमंत्री ने पार्टी के स्थानीय नेता अनारुल का नाम क्यों लिया? सोमवार की रात किसी तरह आग से बाल-बाल बचे रहने वाले मिहिलाल शेख ने आरोप लगाया कि उस रात गांव पर हमले का नेतृत्व अनारुल हुसैन ने किया था. मिहिलाल ने मुख्यमंत्री के सामने उस रात की घटना का विवरण दिया. उसकी आंखों में आंसू भर गये.

Also Read: बीरभूम नरसंहार के पीछे बालू का अवैध कारोबार, भादू शेख के भाई समेत 4 लोगों की बागटुई में हुई हत्या

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुई अनारुल की गिरफ्तारी

इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, अनारुल को गिरफ्तार किया जाये. उसके साथ ही अनारुल हुसैन की जगह रामपुरहाट 11 नंबर वार्ड के पार्षद सैयद सिराज जिम्मी को रामपुरहाट प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. हालांकि, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गिरफ्तार हुए अनारुल हुसैन ने मीडिया को बताया कि वह घटना के दिन अस्पताल में थे.

अनारुल के समर्थकों ने किया हंगामा

पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर पता लगा रही है कि अनारुल कहां था. वह इस बारे में जिला के जमीनी स्तर के नेताओंसे बात करना चाहते हैं. इस बीच, अनारुल के अनुयायियों ने उसके घर को घेर लिया और गिरफ्तारी के विरोध में हंगामा शुरू हो गया. अनारुल का दावा है कि उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. अनारुल के अनुयायियों ने कहा है कि यदि उनके नेता को गिरफ्तार किया गया, तो उन लोगों को भी गिरफ्तार करना होगा है.

रिपोर्ट – मुकेश तिवारी

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version