शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के लिए GJM अध्यक्ष विमल गुरूंग ने जनता को दिया धन्यवाद

bengal Chunav 2021 GJP President expressed thanks to people : गोजमुमो अध्यक्ष विमल गुरूंग पांचवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के लिए पहाड़ से लेकर तराई डुवर्स के मतदाता एंव जनता का आभार प्रकट किया है. कल शनिबार को पहाड के तीन विधानसभा क्षेत्रों समेत तराई डुवर्स क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2021 8:04 PM

दार्जिलिंग प्रतिनिधि: गोजमुमो अध्यक्ष विमल गुरूंग पांचवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के लिए पहाड़ से लेकर तराई डुवर्स के मतदाता एंव जनता का आभार प्रकट किया है. कल शनिबार को पहाड के तीन विधानसभा क्षेत्रों समेत तराई डुवर्स क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ.

मतदान काफी शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. गोजमूमो अध्यक्ष विमल गुरूग ने इस कार्य के लिये पहाड़ से लेकर तराई डुवर्स आदि क्षेत्र के मतदाता एंव जनता को आभार प्रकट की है. अध्यक्ष गुरूंग ने यह भी कहा इस तरह का शान्ती पूर्ण मतदान पहिली बार हुआ है. इस लिये गुरूंग ने ईश्वर को भी धन्यवाद दिया. विमल गुरूंग और उनकी धर्म पत्नी आशा गुरूंग,बेटा अभिनाश गुरूंग ने पातलेबास के सर्वजनिक भवन के मतदान केन्द्र में अपना वोट दिया था.

Also Read: TMC के “खेला होबे” पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का तंज, ‘जो खेलने आए थे वे हार चुके हैं’

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version