BJP समर्थक रिक्शा चालक के घर में अमित शाह का लंच, डोमजूर से 200 सीट पर जीत का दावा भी…

Amit Shah Launch Politics: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाकी बचे पांच फेज के लिए सियासी कसरत तेज हो चुकी है. बाकी बचे चरणों के लिए चुनाव प्रचार भी जारी है. बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के डोमजूर में रोड शो किया. इस दौरान अमित शाह ने टीएमसी सरकार और सीएम ममता बनर्जी पर तीखे हमले किए. इसके अलावा बीजेपी समर्थक रिक्शा चालक के घर में दोपहर का खाना खाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2021 5:10 PM

Amit Shah Launch Politics: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाकी बचे पांच फेज के लिए सियासी कसरत तेज हो चुकी है. बाकी बचे चरणों के लिए चुनाव प्रचार भी जारी है. बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के डोमजूर में रोड शो किया. इस दौरान अमित शाह ने टीएमसी सरकार और सीएम ममता बनर्जी पर तीखे हमले किए. इसके अलावा बीजेपी समर्थक रिक्शा चालक के घर में दोपहर का खाना खाया.

Also Read: एक सिद्दीकी, दूजे ओवैसी, वोटबैंक की बंदरबांट में उलझे नेता, क्या है BJP-TMC की जुबानी जंग के मायने?
रिक्शा चालक के घर पहुंचे अमित शाह

दरअसल, अमित शाह डोमजूर में रोड शो करने पहुंचे थे. इस दौरान अमित शाह ने बीजेपी समर्थक रिक्शा चालक शिशिर सेन के घर पहुंच गए. शिशिर सेन के घर में अमित शाह के लंच का इंतजाम किया गया था. अमित शाह ने उनके घर पर लंच किया. इस दौरान अमित शाह कुछ देर तक रिक्शा चालक से बातचीत करते देखे गए. अमित शाह के साथ डोमजूर के बीजेपी प्रत्याशी राजीव बनर्जी भी थे. उन्होंने कहा कि बंगाल में गरीबों की सरकार आ रही है.


Also Read: TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी के सेंट्रल फोर्सेज पर गंभीर आरोप, अमित शाह का जवाब- ‘खून की राजनीति होगी बंद’
रिजल्ट डे पर 200 सीटों को जीतने का दावा

इसके पहले अमित शाह ने रोडशो में शिरकत की. उनके साथ बीजेपी के बड़ी संख्या में समर्थक चल रहे थे. रोडशो को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि वो बीजेपी के सीनियर नेता राजीव बनर्जी का चुनाव प्रचार करने आए हैं. दो मई को जब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान होगा तो बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतकर बंगाल की सत्ता पर काबिज होगी. अमित शाह ने आगे कहा कि ममता बनर्जी की हताशा दिखाई दे रही है. ममता बनर्जी की बॉडी लैंग्वेज में उनकी हार दिख रही है.

Next Article

Exit mobile version