किशनगंज में पकड़ाया बांग्लादेशी घुसपैठिया प्रकाश पाल, झाड़ग्राम में फांसी के फंदे से झूलता मिला गुड्डू भुईयां

प्रकाश पाल (19) बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिला के आमगांव थाना अंतर्गत जामुन कुमारपाड़ा गांव का निवासी है. आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. बीएसएफ के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रोजगार के लिए भारत में घुसा था और दलालों ने उसकी मदद की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2023 6:35 PM

पश्चिम बंगाल में एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया. दूसरी तरफ, झाड़ग्राम में एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला है. किशनगंज सेक्टर की सीमा चौकी कोलीगढ़ के अंतर्गत आने वाले इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 72वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार को मुखबिरों से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक बंगलादेशी नागरिक को पकड़ा, जो अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारतीय सीमा में घुस आया था.

बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिला का रहने वाला है घुसपैठिया

आरोपी का नाम प्रकाश पाल (19) है. वह बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिला के आमगांव थाना अंतर्गत जामुन कुमारपाड़ा गांव का निवासी है. आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. बीएसएफ के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रोजगार के लिए भारत में घुसा था और दलालों ने उसकी मदद की थी. उसने कुछ दलालों के नाम भी बताये हैं. आरोपी को गोलपोखर थाने के हवाले कर दिया गया है.

Also Read: बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंगाल ला रही तृणमूल कांग्रेस, भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष का ममता सरकार पर सनसनीखेज आरोप

झाड़ग्राम में फंदे से लटकता मिला गुड्डू भुईयां का शव

झाड़ग्राम के लालगढ़ थाना स्थित रामगढ़ गांव के शालुका इलाके में एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. उसका नाम गुड्डू भुईयां (35) बताया गया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह लोगों ने उस व्यक्ति को फंदे से लटकता पाया और पुलिस को सूचना दी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Also Read: पश्‍चिम बंगाल: बांग्लादेशी तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर किया बम से हमला, एक का हाथ उड़ा

Next Article

Exit mobile version