माकपा कार्यकर्ता के घर पर हमला, कई घायल

आरामबाग के मलयपुर (2) ग्राम पंचायत के मस्जिदपाड़ा क्षेत्र में माकपा कार्यकर्ताओं के घरों पर हमले का आरोप तृणमूल पर लगा है.

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 6:29 PM

हुगली. आरामबाग के मलयपुर (2) ग्राम पंचायत के मस्जिदपाड़ा क्षेत्र में माकपा कार्यकर्ताओं के घरों पर हमले का आरोप तृणमूल पर लगा है. जानकारी के अनुसार, हमला लोकसभा चुनाव के अगले दिन माकपा उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने के कारण किया गया. हमले में कई माकपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें आरामबाग महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माकपा समर्थक परिवारों का कहना है कि यह हमला चुनाव के बाद बदला लेने के उद्देश्य से किया गया है. घटनास्थल पर तनाव का माहौल है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version