भागीरथी में नहाते समय एक युवक डूब कर हुआ लापता

नदी से निकाले गये युवकों में एक की हालत चिंताजनक होने पर उसे कालना महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By GANESH MAHTO | August 13, 2025 1:06 AM

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना क्षेत्र में भागीरथी नदी के कंपनीडांगा घाट पर मंगलवार को महिषमर्दिनी पूजा के दौरान नदी में नहाने उतरे चार युवक डूबने लगे, जिनमें से तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया, पर एक युवक लापता है. उसकी तलाश की जा रही है. नदी से निकाले गये युवकों में एक की हालत चिंताजनक होने पर उसे कालना महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी दो युवक सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप है. कालना के हाटकाल ना शिवाजी नगर में स्वपन विश्वास के घर पर पूजा को लेकर भक्त उमड़े हुए थे. इसी पूजा हेतु ये चार युवक भी आये थे. इसके बाद ये चारों भागीरथी नदी में स्नान करने गये थे, तभी यह हादसा हो गया. भागीरथी नदी उफान पर है. पुलिस व डिजास्टर मैनेजमेंट टीम के लोग डूबे युवक को तलाश रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है