नये लेबर कोड के खिलाफ वर्कर्स कांग्रेस के सदस्यों का प्रदर्शन
बुधवार को पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट अनऑर्गनाइज्ड वर्कर्स कांग्रेस के पदाधिकारियों व अन्य सदस्यों ने बुधवार को नये लेबर कोड के खिलाफ रैली निकाली और क्षेत्रीय श्रमायुक्त (केंद्रीय) को अपनी मांगों पर केंद्रित ज्ञापन सौंपा.
आसनसोल.
बुधवार को पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट अनऑर्गनाइज्ड वर्कर्स कांग्रेस के पदाधिकारियों व अन्य सदस्यों ने बुधवार को नये लेबर कोड के खिलाफ रैली निकाली और क्षेत्रीय श्रमायुक्त (केंद्रीय) को अपनी मांगों पर केंद्रित ज्ञापन सौंपा. संगठन के अध्यक्ष शाह आलम खान ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार, नये लेबर कानून के माध्यम से श्रमिकों को उनके अधिकार से वंचित करना चाहती है. इसके तहत आठ घंटे की ड्यूटी को 12 घंटे किया जा रहा है और कोई भी संस्थान एक साथ 300 मजदूरों को काम से निकाल सकता है. रैली में नोटिफिकेशन की प्रति जला कर प्रतिवाद जताया गया. इंटक के श्रमिक नेता चंडी बनर्जी ने बताया कि लेबर कोड में संशोधन से श्रमिकों के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, क्योंकि 42 कोड ऑफ कंडक्ट में से चार को हटाया गया है. क्षेत्रीय श्रमायुक्त वोनमी होरम ने प्रदर्शनकारियों की बातें गंभीरता से सुनी और उनके ज्ञापन को अग्रेषित करने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
