नीम के पेड़ से निकल रहा सफेद झाग, चमत्कार समझ लोग ने शुरू की पूजा-अर्चना

पश्चिम बर्दवान जिले के अंडाल सुकांतपल्ली गांव में मौजूद भोले बाबा के थान स्थित एक नीम के पेड़ से अचानक दूधनुमा सफेद झाग निकलता देख गांव के लोग हैरत में पड़ गये. पहले तो लोग भयभीत हुए.

By Shaurya Punj | March 15, 2020 2:58 AM

पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के अंडाल सुकांतपल्ली गांव में मौजूद भोले बाबा के थान स्थित एक नीम के पेड़ से अचानक दूधनुमा सफेद झाग निकलता देख गांव के लोग हैरत में पड़ गये. पहले तो लोग भयभीत हुए. बाद में इसे कोई अलौकिक चमत्कार समझ लोगों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी. यह बात गांव में तेजी से फैली और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आसपास के गांव के लोग भी वहां पहुंचे. पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां जुट रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई है.

पश्चिम बंग विज्ञान मंच के लोग भी इस चमत्कार की कहानी सुनकर मौके वारदात पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की. आखिर नीम के पेड़ से किस तरह सफेद झाग निकल रहा है, इसका क्या कारण हो सकता है. तरह तरह के प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए विज्ञान मंच के लोग पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रहे हैं. नीम के पेड़ के तने से निकलते सफेद झाग के पास एक लाल कपड़ा ग्रामीणों ने बांध दिया है. इस लाल कपड़े के पास से ही व्यापक रूप में झाग निकल रहा है. गांव के लोगों का कहना है कि इस तरह का चमत्कार इससे पहले कभी किसी ने नहीं देखा है. पश्चिम बंग विज्ञान मंच, अंडाल विज्ञान केंद्र की पहल से एक प्रतिनिधिमंडल ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा. निरीक्षण कर इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. हालांकि ठोस रूप से विज्ञान मंच के प्रतिनिधिगण अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. विज्ञान मंच के सदस्य इसे प्रकृति की कुछ वजहों से जोड़ कर देख रहे हैं.

उनका मानना है कि यह कोई चमत्कार नहीं है. प्रतिनिधिमंडल में अंडाल विज्ञान मंच के सचिव धनुषधारी राय, अंडाल विज्ञान चक्र के सचिव स्वरूप पान, व बर्दवान जिला समिति के सह-सचिव अरुण किरण चटर्जी. पश्चिम बर्दवान जिला समिति के अध्यक्ष श्रीकांत चट्टोपाध्याय उपस्थित हुए तथा इस घटना की जांच पड़ताल की. विज्ञान मंच के सचिव अरुण किरण चटर्जी ने बताया कि यह मामला अंडाल के बक्सा रोड 12 नंबर कॉलोनी कांटा पुल स्थित सुकांतापल्ली गांव की है. कई नीम पेड़ में इस तरह का मामला पाया जाता है.

इसका मूल कारण बैक्टीरिया होता है. एक तरह का बैक्टीरिया नीम के पेड़ पर ट्यूम फोम करता है. जिसे अजारैटिका इंडिका या एक्सेलसा- दो जीनस पौधे के तने पर एक प्रकार का जीवाणु हमला होता है और ट्यूम के जमा होने का कारण बनता है. पौधे के ऊतक में पानी के साथ जमा हो जाता है. वहां पेड़ का छाल फट जाता है और सफेद पदार्थ झाग (दूध) जैसा निकलने लगता है. यह कोई चमत्कार नहीं बल्कि अंधविश्वास है. यह एक चक्र है. इस तरह का मामला इससे पहले यूपी तथा दिल्ली आदि में भी सामने आया है. जिले में यह पहला मामला है, इसलिए लोग इससे चकित हैं.

Next Article

Exit mobile version