वोटर्स-लिस्ट से नाम कटनेवालों की मदद करें तृणमूलकर्मी : मानस भुईंया

तृणमूल कांग्रेस नेता व मंत्री मानस भुईंया ने मसौदा मतदाता-सूची से जिनके नाम कट गये हैं, उन्हें पार्टी स्तर पर हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया.

By AMIT KUMAR | December 18, 2025 9:29 PM

बांकुड़ा.

तृणमूल कांग्रेस नेता व मंत्री मानस भुईंया ने मसौदा मतदाता-सूची से जिनके नाम कट गये हैं, उन्हें पार्टी स्तर पर हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया. उन्होंने तृणमूल जिला कार्यालय में पार्टी के बीएलए, नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिया कि नाम कटने से वंचित लोगों की हर स्तर पर सहायता की जाये.

बीएलए व कार्यकर्ताओं को निर्देश

मानस भुईंया ने कहा कि जिन लोगों के नाम मतदाता-सूची से कट गये हैं, उनके लिए सुनवाई के दिन सभी जरूरी दस्तावेज तैयार कराने में पार्टीकर्मी मदद करें. साथ ही एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करनेवाले युवाओं को मतदाता के रूप में आवेदन कराने में भी सहयोग किया जाये. ये सब काम सांगठनिक स्तर पर प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाये.

एसआइआर को लेकर चेतावनी

बैठक के दौरान मानस भुईंया ने कहा कि एसआइआर को फॉलो करनेवाले काम आसान नहीं हैं और आनेवाले दिनों में यह चुनौतीपूर्ण होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सतर्क करते हुए कहा कि तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बंद्योपाध्याय का साफ निर्देश है कि एक भी वैध नागरिक का नाम वोटर्स-लिस्ट से नहीं छूटना चाहिए. इसी उद्देश्य से पार्टी को जमीनी स्तर पर पूरी ताकत के साथ काम करना होगा.

जिला दौरा व संगठन की सराहना

मालूम रहे कि एसआइआर को लेकर मानस भुईंया को बांकुड़ा, बिष्णुपुर और पुरुलिया ऑर्गेनाइजेशनल डिस्ट्रिक्ट की जिम्मेदारी दी गयी है. इसी क्रम में वे जिले के दौरे पर आये हैं. उन्होंने पहले पुरुलिया का दौरा किया और इसके बाद बिष्णुपुर जाने का कार्यक्रम है. बैठक में उन्होंने तीनों ऑर्गेनाइजेशनल डिस्ट्रिक्ट में बेहतर कार्य के लिए पार्टी के बीएलओ, जिला नेतृत्व और जिला अध्यक्ष तारा शंकर रॉय की सराहना की.

भाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया

भाजपा के राज्य प्रवक्ता जितेंद्र तिवारी के बांकुड़ा दौरे और उनके लगाये आरोपों पर प्रतिक्रिया में मानस भुईंया ने कहा कि भाजपा जानबूझ कर भ्रम फैला रही है, जबकि राज्य सरकार उद्योगीकरण की दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने भाजपा के आरोपों को सिरे से नकार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है