अनियंत्रित होकर पलट गया वाहन, यातायात हुआ बाधित

शहर के भिरंगी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर सब्जियों से भरा एक छोटा ट्रक अचानक पलट जाने से अफरातफरी का माहौल बन गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 25, 2025 1:15 AM

दुर्गापुर. शहर के भिरंगी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर सब्जियों से भरा एक छोटा ट्रक अचानक पलट जाने से अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह सब्जी लदा एक छोटा ट्रक दुर्गापुर से आसनसोल की ओर जा रहा था. अचानक भिरंगी मोड़ के समीप टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. ट्रक के पलट जाने के कारण सड़क के एक तरफ सब्जियां बिखर गयीं. दुर्घटना के कारण सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा. दुर्गापुर थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से वाहन को हटाया गया. हादसे में चालक को हल्की चोटें आयीं. उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है