पानागढ़ में आरपीएफ के हेड कांस्टेबल की अस्वाभाविक मौत

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जवान के साथ यह घटना कैसे हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक पटरी के पास जवान का जवान सिर कटा शव बरामद हुआ है.

By GANESH MAHTO | January 10, 2026 1:34 AM

पानागढ़. पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के पानागढ़ रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ के हेड कांस्टेबल की अस्वाभाविक मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद आरपीएफ अधिकारी व जीआरपी मौके पर पहुंचे. फिर जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया. मृतक का नाम अरुण कुमार सिंह(55) बताया गया है.

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जवान के साथ यह घटना कैसे हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक पटरी के पास जवान का जवान सिर कटा शव बरामद हुआ है. मामले की जांच में आरपीएफ के उच्चाधिकारी लग गये हैं. घटना के बाद से पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट में शोक की लहर है. सूत्रों की मानें, तो घटना गुरुवार रात करीब 8:15 बजे की है. रेलवे के एक कर्मचारी ने आरपीएफ को बताया कि एक व्यक्ति का शव एक नंबर प्लेटफॉर्म के पास पटरी पर पड़ा है. सूचना पाते ही सी शिफ्ट की ड्यूटी में मौजूद कर्मचारी को फोन किया गया, जिसने रिसीव नहीं किया. उसके बाद अन्य जवान व अधिकारी जब मौके पर पहुंचे, तो पटरी पर जवान का शव पड़ा हुआ देखा.

घटना की सूचना मिलने पर मंडल सुरक्षा आयुक्त राहुल राज, अंडाल एएससी एकके पांडेय, दुर्गापुर आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक वीके सिंह ,पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट के उप-निरीक्षक आरएस सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे. बताया गया है कि मृतक आरपीएफ का हेड कांस्टेबल था.

शुक्रवार दोपहर शव को जीआरपी ने कागजी कार्यवाही के बाद पोस्टमॉर्टम के वास्ते आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. यहां पानागढ़ पोस्ट निरीक्षक कमल राज और अन्य अधिकारियों के साथ मृत कांस्टेबल के पुत्र व अन्य परिजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है