पांडवेश्वर में एनएच-60 पर दो वाहनों की टक्कर में दो लोग हुए जख्मी

कार के ड्राइवर ने बताया कि वे बीरभूम के सिउरी से हरिपुर बाजार जा रहे थे.

By GANESH MAHTO | January 10, 2026 1:28 AM

खोट्टाडीह व बेलपहाड़ी मोड़ के बीच सड़क हादसा, दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त

पांडवेश्वर. नेशनल हाइवे(एनएच) – 60 पर खोट्टाडीह और बेलपहाड़ी मोड़ के बीच दो वाहनों के बीच टक्कर हो गयी. दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए और दो लोग घायल हो गये. घायलों को तुरंत दुर्गापुर के बिधाननगर में इलाज के लिए भेजा गया. कार के ड्राइवर ने बताया कि वे बीरभूम के सिउरी से हरिपुर बाजार जा रहे थे. खोट्टाडीही और बेलपहाड़ी मोड़ के बीच सड़क के किनारे अपनी कार पार्क कर नाश्ता लेने गए थे. उसी समय पांडवेश्वर की ओर से आ रही चार-पहिया मारुति वैन ने पीछे से उनकी कार को टक्कर मार दी. टक्कर में दोनों यात्री घायल हुए और उनकी कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया, जबकि मारुति वैन को भी क्षति हुई.

प्रशासनिक कार्रवाई

पांडवेश्वर ट्रैफिक डिपार्टमेंट और पांडवेश्वर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को बरामद कर ट्रैफिक ऑफिस ले जाया. अधिकारियों ने कहा कि नेशनल हाइवे पर तेज गति और ड्राइवर की लापरवाही के कारण हादसे बार-बार हो रहे हैं. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है