अवैध कोयला परिवहन के खिलाफ तृणमूल युवा का प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिन गाड़ियों का इस्तेमाल कोयला परिवहन में किया जा रहा है, उनमें से अधिकांश के पास सही कागजात या अनुमति पत्र नहीं है, कई गाड़ियों पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी है.

By GANESH MAHTO | August 16, 2025 10:23 PM

रानीगंज. तृणमूल युवा कांग्रेस के जिला संगठनात्मक सचिव जीशु दत्ता के नेतृत्व में रानीगंज क्षेत्र के बांसड़ा में कोयला परिवहन करनेवाले ट्रकों को रोक कर प्रदर्शन किया गया. आरोप है कि बिना किसी वैध कागजात के भारी भरकम कोयले से लदे डंपर इस इलाके से गुजर रहे हैं. इसके आधार पर अपराह्न 4:00 बजे से लगातार बांसड़ा के साइडिंग रोड क्षेत्र में आंदोलन चलाया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिन गाड़ियों का इस्तेमाल कोयला परिवहन में किया जा रहा है, उनमें से अधिकांश के पास सही कागजात या अनुमति पत्र नहीं है, कई गाड़ियों पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी है. इसके कारण स्थानीय लोगों को प्रदूषण का शिकार होना पड़ रहा है, साथ ही इस इलाके में कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. उनकी मांग है कि केवल वही गाड़ियां कोयला परिवहन में लगाई जाएं, जिनके पास नियमित व वैध दस्तावेज मौजूद हों. स्थिति संभालने के लिए मौके पर कोलियरी सुरक्षा रक्षक दल सीआइएसएफ और बंगाल पुलिस की विशेष टीम पहुंची. इस बाबत कोशिश के बावजूद इसीएल से प्रतिक्रिया नहीं मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है