सोनामुखी हत्याकांड में मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार
सिकंदर खान की गोली मारकर हत्या, हथियारों की बढ़ती आमद पर सवाल
बांकुड़ा. सोनामुखी के चकाई गांव में तृणमूल नेता और बूथ अध्यक्ष सिकंदर खान की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पार्टी के पूर्व बूथ अध्यक्ष नसीम शेख और उसके दो बेटे हासिम शेख व इब्राहिम शेख शामिल हैं. अदालत ने दोनों बेटों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.
घटना के वक्त घर लौट रहे थे सिकंदर
गत सोमवार रात करीब 9 बजे सिकंदर खान बरजोरा थाना अंतर्गत पखन्ना से बाइक पर अपने गांव चकाई लौट रहे थे. रास्ते में बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. मंगलवार को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के दौरान उनके शरीर पर तीन गोली के घाव पाये गये. जिनमें दो गोलियां बरामद हुईं. पुलिस के अनुसार गोलियां 7.65 मिमी बोर के स्वचालित रिवॉल्वर से चलायी गयीं थीं. स्थानीय लोगों में सवाल है कि क्या जिले में स्वचालित रिवॉल्वर और अन्य हथियारों की आमद बढ़ रही है, जबकि पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लग रही. पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि यह घटना राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में अधिक उन्नत हथियारों के इस्तेमाल का नतीजा है.वारदात के पीछे पुरानी रंजिश का संदेह
छह महीने पहले चकाई गांव में तृणमूल के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में पूर्व बूथ अध्यक्ष नसीम शेख को गोली लगी थी, जिसमें सिकंदर खान को आरोपी बनाया गया था और गिरफ्तार भी किया गया था. हाल ही में सिकंदर जेल से रिहा हुआ था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उस पर हत्या के प्रयास का गंभीर मामला था, लेकिन मई में वह बाहर आ गया. मंगलवार को परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने नसीम के दोनों बेटों को गिरफ्तार किया. वहीं, मंगलवार रात मुख्य आरोपी नसीम शेख को पुलिस ने पुरुलिया के मानबाजार थाना क्षेत्र में एक दोस्त के घर से पकड़ा. पूछताछ के बाद बुधवार को उसे बिष्णुपुर उपजिला न्यायालय में पेश किया गया.राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप
सोनामुखी के भाजपा विधायक दिबाकर घरामी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने “घर-घर हत्या” की राजनीति शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि अगर छह महीने पहले पुलिस ने सख्त कार्रवाई की होती, तो सिकंदर की हत्या नहीं होती.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
