बंद घर से हुई चोरी का खुलासा, तीन पड़ोसी अरेस्ट, नकदी व गहने बरामद
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिलीप साव, छोटू गोराई और मनीष प्रसाद के रूप में हुई है.
ए-जोन फांड़ी पुलिस की कार्रवाई, अन्नपूर्णा नगर से आरोपियों की गिरफ्तारी
दुर्गापुर. दुर्गापुर थाने के ए-जोन फांड़ी की पुलिस को बंद घर में हुई चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बेनाचिटी के अन्नपूर्णा नगर इलाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गयी नकद राशि और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किये हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिलीप साव, छोटू गोराई और मनीष प्रसाद के रूप में हुई है. शुक्रवार को तीनों आरोपियों को पुनः महकमा अदालत में पेश किया गया.
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर 2025 को अन्नपूर्णा नगर निवासी प्रेम कुमार घर बंद कर अपने रिश्तेदार के यहां चले गये थे. तीन जनवरी को लौटने पर उन्होंने देखा कि घर की अलमारी टूटी हुई है और उसमें रखे बीस हजार नकद, सोने-चांदी के गहने और बर्तन गायब हैं. इसके बाद प्रेम कुमार ने दुर्गापुर थाने के ए-जोन फांड़ी में लिखित शिकायत दर्ज करायी.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच का नेतृत्व दुर्गापुर थाने के सब-इंस्पेक्टर नजमुल हुदा ने किया. जांच के दौरान पुलिस ने अन्नपूर्णा नगर से मनीष प्रसाद, छोटू गोराई और दिलीप साव को गिरफ्तार किया. आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया. पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी का सामान और नकद राशि बरामद कर ली.
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. मकान मालिक प्रेम कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस ने बहुत कम समय में चोरी का सामान बरामद कर लिया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तार सभी आरोपी पड़ोसी हैं, यह जानकर वह हैरान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
