रेड के बाद मचा सियासी घमासान, ममता पर बरसीं अग्निमित्रा

कोलकाता में आइ-पैक के को-फाउंडर प्रतीक जैन के आवास पर इडी की रेड के बाद बंगाल में सियासी हलचल तेज हो गयी है.

By AMIT KUMAR | January 8, 2026 10:00 PM

आसनसोल.

कोलकाता में आइ-पैक के को-फाउंडर प्रतीक जैन के आवास पर इडी की रेड के बाद बंगाल में सियासी हलचल तेज हो गयी है. इस बीच, आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आइ-पैक से जुड़े ठिकानों पर एजेंसी की रेड यह संकेत देती है कि पर्दे के पीछे गंभीर अनियमितताएं हुई हैं. लंबे समय से जिन रिश्तों पर सवाल उठते रहे हैं, अब उन पर एजेंसी की कार्रवाई से संदेह और गहरा गया है.

कोर्ट के निर्देश पर इडी का एक्शन, सीएम हों अरेस्ट : राहुल सिन्हा

पुरुलिया. जयपुर विधानसभा क्षेत्र के आड़सा जीवनडि मोड़ पर आयोजित परिवर्तन संकल्प सभा में भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कड़ा प्रहार किया. कहा कि हाइकोर्ट में इडी की ओर से वकील पेश हो चुका है और जांच कोर्ट के निर्देश पर चल रही है, ऐसे में सीएम पद का उपयोग कर कानून नहीं तोड़ा जा सकता. राहुल सिन्हा ने दावा किया कि जांच के दौरान लैपटॉप और फाइलें लेकर भागने की घटना यह दर्शाती है कि सच सामने ना आये, इसके प्रयास किये जा रहे हैं. आरोप लगाया कि चोरी, कानून-व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने, जांच में बाधा डालने और हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना जैसे मामलों में सीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है