नीतीश के खिलाफ बोलपुर में मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का विरोध प्रदर्शन लगातार तेज होता जा रहा है.
बोलपुर.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का विरोध प्रदर्शन लगातार तेज होता जा रहा है. मंच पर एक महिला मुस्लिम नेत्री का नकाब हटाने की घटना को लेकर बीरभूम जिले के बोलपुर में मंगलवार को मुस्लिम संगठनों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया.बुर्का हटाने की घटना से बढ़ा आक्रोश
गौरतलब है कि सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनियुक्त आयुष डॉक्टर का नकाब मंच पर ही हटा दिया था. इस घटना के बाद वह विवादों में घिर गये. इसे महिला की मर्यादा और धार्मिक गरिमा के उल्लंघन से जोड़कर देखा जा रहा है. घटना के विरोध में बोलपुर के मुस्लिम संगठन बैनर और पोस्टर हाथ में लेकर सड़कों पर उतर आये. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की और इस कृत्य को अपमानजनक बताया. संगठनों का कहना है कि इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है और इससे समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं.
जीरो एफआइआर और कानूनी कार्रवाई की मांग
इस बीच बेंगलुरु के वकील ओवैज हुसैन एस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जीरो एफआइआर दर्ज करने और वैधानिक कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में मुख्यमंत्री पर कथित तौर पर महिला के साथ यौन उत्पीड़न, बिना सहमति शारीरिक हस्तक्षेप, महिला की मर्यादा भंग करने, सार्वजनिक अपमान और धार्मिक गरिमा के उल्लंघन जैसे गंभीर आरोप लगाये गये हैं.
अविलंब गिरफ्तारी की मांग
बोलपुर में प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम संगठनों ने इस मामले में मुख्यमंत्री की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
