आइएसपी की अन्नपूर्णा किचन पहल के तहत 40 महिलाओं को कौशल प्रमाणन

इस्को स्टील प्लांट के सीएसआर विभाग ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अन्नपूर्णा किचन पहल का समापन हो गया.

By AMIT KUMAR | January 12, 2026 9:57 PM

बर्नपुर.

इस्को स्टील प्लांट के सीएसआर विभाग ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अन्नपूर्णा किचन पहल का समापन हो गया. यह महिला-केंद्रित योजना संयंत्र के परिधीय गांवों में रहने वाली आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से की गयी थी.

12 माह का प्रशिक्षण, आतिथ्य क्षेत्र में तैयारी

अन्नपूर्णा किचन पहल के अंतर्गत 40 महिला लाभार्थियों को भारतीय, वेस्टर्न, कॉन्टिनेंटल और चाइनीज व्यंजनों में पेशेवर पाक-कला का प्रशिक्षण दिया गया. 12 माह तक चले इस सुव्यवस्थित कार्यक्रम से प्रतिभागियों में आतिथ्य और खाद्य सेवा क्षेत्र में रोजगार व उद्यमिता की क्षमता विकसित हुई.

दीक्षांत समारोह में एनएसडीसी प्रमाण-पत्र

प्रशिक्षण के समापन पर 12 जनवरी को आयोजित दीक्षांत समारोह में लाभार्थियों को एनएसडीसी-प्रमाणित प्रमाणपत्र प्रदान किए गए. प्रमाणपत्र बर्नपुर महिला वॉलेंटरी समिति की अध्यक्ष लिपिका मिश्रा, उपाध्यक्ष अंजू सिंह, सीजीएम टाउन सर्विसेज एवं सीएसआर विजेंद्र वीर और बीएमवीएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में वितरित हुए.

सीएसआर विजन और सामाजिक प्रभाव

लिपिका मिश्रा ने सेल-आइएसपी के सीएसआर प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कौशल, आत्मविश्वास और सम्मान के साथ आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना सशक्त समाज की नींव है. अन्नपूर्णा किचन पहल निदेशक-प्रभारी सुरजीत मिश्रा के मार्गदर्शन में संचालित सीएसआर विजन को दर्शाती है, जिसमें महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास और समावेशी विकास को प्राथमिकता दी गई है. इस पहल के जरिए सेल-आईएसपी समुदाय की आजीविका सुदृढ़ीकरण, लैंगिक समानता और सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान जारी रखे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है