अस्पताल के एमआरआइ सेक्शन में लगी आग

जिले के बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शनिवार को तब अफरा-तफरी मच गयी, जब आउटडोर सेशन के दौरान एमआरआइ डिपार्टमेंट में अचानक आग लग गयी.

By AMIT KUMAR | January 10, 2026 9:37 PM

बांकुड़ा.

जिले के बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शनिवार को तब अफरा-तफरी मच गयी, जब आउटडोर सेशन के दौरान एमआरआइ डिपार्टमेंट में अचानक आग लग गयी. दोपहर 1:00 बजे के कुछ देर बाद एमआरआई विभाग से धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद वहां मौजूद मरीज और उनके परिजन घबरा कर बाहर की ओर भागने लगे. आग की खबर फैलते ही पूरे अस्पताल परिसर में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया.

अस्पताल कर्मियों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई शुरू की. कर्मचारियों के प्रयास से आग पर शुरुआती स्तर पर ही काबू पा लिया गया. इसके कुछ ही देर बाद दमकल विभाग की एक इंजन भी अस्पताल पहुंच गई और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में लिया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, आग लगने के समय एमआरआई डिपार्टमेंट में नियमित मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था. उसी दौरान यह घटना हुई.

प्रिंसिपल का बयान, जांच और सुरक्षा समिति गठित

बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पंचानन कुंडू ने बताया कि रूटीन मेंटेनेंस के दौरान एमआरआई डिपार्टमेंट में आग लगी. सुरक्षा के मद्देनजर तुरंत इमरजेंसी पावर सप्लाई काट दी गई. फायर डिपार्टमेंट को सूचना देने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को पूरी तरह बुझा दिया गया. उन्होंने कहा कि आग की सूचना से स्वाभाविक रूप से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी फैली, लेकिन स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई. आउटडोर सेवाएं भी थोड़ी देर बाद फिर से शुरू कर दी गयीं. डॉ कुंडू ने यह भी बताया कि घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक कमेटी गठित की गई है. यह कमेटी अस्पताल में असिस्टेंट सुपर नोडल ऑफिसर के रूप में कार्य करते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएगी. फिलहाल अस्पताल में हालात पूरी तरह सामान्य बताए जा रहे हैं और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है