तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, बेटे की शादी से पहले उजड़ा परिवार
पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना क्षेत्र में बालगोना–गुस्करा सड़क पर उषाग्राम के पास एक तेज गति में जा रही कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार पिता की दर्दनाक मौत हो गयी.
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना क्षेत्र में बालगोना–गुस्करा सड़क पर उषाग्राम के पास एक तेज गति में जा रही कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार पिता की दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक की पहचान पीयूष मंडल (58) के रूप में की है. वह भातार थाना क्षेत्र के भातकुंडा गांव के निवासी थे. पुलिस व परिवार सूत्रों के अनुसार पीयूष मंडल अपने पुत्र के विवाह के सिलसिले में रिश्तेदारों को निमंत्रण देने गए थे. लौटने के दौरान सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. परिवार के सूत्रों की मानें, तो लगभग एक माह बाद ही पुत्र का विवाह तय था. इस दुर्घटना के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है. अचानक हुई इस घटना से परिजन सदमे में हैं. पुलिस ने शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस के अनुसार पीयूष मंडल भातकुंडा हाइ स्कूल में कार्यरत थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
