बांकुड़ा में हाथियों के तांडव से घर व फसलें तबाह, ग्रामीणों में दहशत
जिले में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोनामुखी रेंज के मानिक बाजार ग्राम पंचायत अंतर्गत नारायण सुंदरी गांव में बीते एक सप्ताह से हाथियों के लगातार हमलों से ग्रामीणों में भारी दहशत है.
बांकुड़ा.
जिले में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोनामुखी रेंज के मानिक बाजार ग्राम पंचायत अंतर्गत नारायण सुंदरी गांव में बीते एक सप्ताह से हाथियों के लगातार हमलों से ग्रामीणों में भारी दहशत है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार करीब दस से बारह हाथियों का झुंड प्रतिदिन रात करीब 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच गांव में घुस रहा है.घर और फसलों को भारी नुकसान
हाथियों के झुंड ने गांव के कई कच्चे और अर्धनिर्मित घरों को नुकसान पहुंचाया है. साथ ही घरों में रखे धान, चावल, आलू सहित अन्य फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया है. हालात ऐसे हैं कि कई परिवार रात के समय बच्चों और बुजुर्गों को लेकर घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो रहे हैं.
अस्थायी प्रयास, स्थायी समाधान नहीं
ग्रामीणों ने बताया कि आतिशबाजी और टॉर्च की रोशनी से हाथियों को भगाने की कोशिश की गयी, लेकिन ये उपाय केवल कुछ समय के लिए ही कारगर साबित हुए. अब तक हाथियों को गांव में घुसने से रोकने के लिए कोई ठोस और स्थायी कदम नहीं उठाया गया है.
प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग
ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से हाथियों के हमलों को रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि मानव और जंगली जानवरों के बीच बढ़ते टकराव को रोकने तथा दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत प्रशासनिक हस्तक्षेप आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
