निगम के अस्थायी हेल्थवर्कर्स का कार्य बहिष्कार

शहर के सिटी सेंटर स्थित दुर्गापुर नगर निगम कार्यालय के समक्ष बुधवार को अस्थायी स्वास्थ्यकर्मियों ने स्थायी नियुक्ति, पीएफ, ईएसआइ और वेतन वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

By AMIT KUMAR | December 23, 2025 9:29 PM

दुर्गापुर.

शहर के सिटी सेंटर स्थित दुर्गापुर नगर निगम कार्यालय के समक्ष बुधवार को अस्थायी स्वास्थ्यकर्मियों ने स्थायी नियुक्ति, पीएफ, ईएसआइ और वेतन वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने साफ किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक दुर्गापुर में कोई भी स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी पर नहीं जायेगा. स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है. प्रदर्शन में वेस्ट बंगाल म्युनिसिपल हेल्थ वर्कर कॉन्ट्रैक्ट यूनियन की जॉइंट सेक्रेटरी केका पाल भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि अगस्त महीने से स्वास्थ्यकर्मी संगठित होकर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की गयी, लेकिन अब तक मुलाकात नहीं हो सकी. मांगों की प्रतिलिपि निगम मंत्री को भी सौंपी गई थी, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. केका पाल ने साफ किया कि जब तक स्वास्थ्यकर्मियों का स्थायीकरण नहीं हो जाता और पीएफ, ईएसआइ समेत सभी सरकारी सुविधाएं नहीं मिलतीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि लंबे समय से वेतन बढ़ाने की मांग भी लंबित है. यह आंदोलन दुर्गापुर के साथ-साथ पूरे राज्य में जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि दुर्गापुर नगर निगम क्षेत्र में करीब 200 स्वास्थ्यकर्मी कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है