भागीरथी में नौका से उतरते समय अधेड़ डूबा, तलाश जारी

पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना इलाके के वल्लभपाड़ा में भागीरथी नदी से नौका पर उतरते समय असावधानी के कारण एक अधेड़ व्यक्ति नदी में गिर कर लापता हो गया.

By AMIT KUMAR | December 10, 2025 9:34 PM

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना इलाके के वल्लभपाड़ा में भागीरथी नदी से नौका पर उतरते समय असावधानी के कारण एक अधेड़ व्यक्ति नदी में गिर कर लापता हो गया. यह घटना मंगलवार दोपहर हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घाट पर पहुंचने से पहले ही वह अचानक नाव से कूदकर उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में जा गिरा. तेज धारा के कारण वह किनारे पर नहीं आ सका और कुछ ही पल में बह गया.

पुलिस और रेस्क्यू टीम की खोज

घटना की सूचना मिलते ही कटवा थाने की पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से नदी में खोज शुरू की. देर शाम तक खोज जारी रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बुधवार सुबह से फिर तलाश शुरू की गयी है. पुलिस ने बताया कि लापता व्यक्ति का नाम करीम शेख (54) है और वह पेशे से रिक्शा चालक है.

परिवार में तनाव व चिंता

करीम शेख कटवा शहर के वार्ड आठ के बागान पाड़ा का रहनेवाला था. वह रोज की तरह सुबह रिक्शा लेकर निकला था, फिर किसी काम से वल्लभपाड़ा पहुंचा. हादसे की जानकारी मिलते ही उसके परिवार में मातम पसर गया. उसकी बीवी और बेटा लगातार नदी किनारे मौजूद हैं. बेटी की शादी हो चुकी है. बेटे हातेम शेख ने कहा कि अब्बू सुबह से रिक्शा चला रहे थे, फिर किसी काम से वहां गये. उसे समझ नहीं आ रहा कि ऐसा कैसे हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है