बस एक और छक्का मारें, फिर जीत लें बाकी छह सीटें भी
पश्चिम बंगाल में एसआइआर के बाद हियरिंग और आइ-पैक पर इडी की रेड के बाद मचे सियासी घमासान के बीच तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के ‘सेनापति’ कहे जानेवाले अभिषेक बनर्जी ने यहां सालतोड़ा की जनसभा से पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों से अपील की कि कुछ माह बाद राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव में एक और छक्का मारें और जीत लें जिले की बाकी छह सीटें भी.
बांकुड़ा.
पश्चिम बंगाल में एसआइआर के बाद हियरिंग और आइ-पैक पर इडी की रेड के बाद मचे सियासी घमासान के बीच तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के ‘सेनापति’ कहे जानेवाले अभिषेक बनर्जी ने यहां सालतोड़ा की जनसभा से पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों से अपील की कि कुछ माह बाद राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव में एक और छक्का मारें और जीत लें जिले की बाकी छह सीटें भी. इस तरह जिले की सभी 12 सीटें तृणमूल कांग्रेस की झोली में होंगी. ध्यान रहे कि फिलहाल जिले की छह सीटें तृणमूल कांग्रेस और छह सीटें भाजपा के पास हैं. सालतोड़ा में आयोजित जनसभा के मंच से अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अब समय आ गया है कि एक तगड़ा छक्का मार कर 12-0 का लक्ष्य हासिल कर लिया जाये.पत्थर खदान व रोजगार का मुद्दा
शनिवार को सालतोड़ा महाविद्यालय से सटे फुटबाल मैदान में आयोजित सभा में अभिषेक बनर्जी ने स्थानीय पत्थर खदान मजदूरों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि सालतोड़ा ब्लॉक पत्थर खदानों के लिए जाना जाता है और हजारों लोगों की जीविका इससे जुड़ी है, लेकिन अधिकतर खदानों के बंद रहने से रोजगार पर गंभीर असर पड़ा है. उन्होंने आरोप लगाया कि खदानों की मंजूरी प्रक्रिया जटिल है और इसमें भारी खर्च व रिश्वतखोरी होती है. उन्होंने दावा किया कि सरकार के पास 133 हेक्टेयर जमीन है, जहां 18 खदान चालू होने पर करीब 25 हजार लोगों को रोजगार मिल सकता है. अगले दो महीने में इसे लेकर पहल की जायेगी.केंद्र सरकार, भाजपा व एसआइआर पर हमला
अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बंगाल का दो लाख करोड़ रुपये रोकने का आरोप लगाया और कहा कि तृणमूल सरकार पिछले 15 वर्षों से विकास का काम कर रही है, जबकि 2014 से केंद्र में भाजपा की सरकार रहते बंगाल को कुछ नहीं मिला. उन्होंने एसआईआर को लेकर कहा कि इसके नाम पर बंगालियों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कोई बंगाली में बात करता है तो उसे बांग्लादेशी कहा जाता है और वोट देने पर सर्टिफिकेट मांगा जाता है.सियासी संदेश और सांगठनिक मजबूती
सभा के दौरान सालतोड़ा के पूर्व ब्लाक तृणमूल अध्यक्ष कालीपद राय और पूर्व तृणमूल नेता व बांकुड़ा नगरपालिका के निर्दलीय पार्षद दिलीप अग्रवाल की तृणमूल में घर वापसी हुई. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि तृणमूल को जिताने पर अधिकार मिलेंगे, जबकि भाजपा को जिताने पर केवल मन की बात मिलेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसा छक्का मारा जाए कि बांकुड़ा में परिणाम 12-0 हो. सभा में बांकुड़ा के सांसद अरूप चक्रवर्ती, पार्टी के सांगठनिक जिलाध्यक्ष ताराशंकर राय, बिष्णुपुर जिलाध्यक्ष सुब्रत दत्ता सहित अन्य जिला नेता उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
