बर्न स्टैंडर्ड बारी स्कूल में रौनक दाखिले बढ़ाने के लिए अभियान
बर्न स्टैंडर्ड कारखाना बंद होने के बाद वैगन कॉलोनी की हालत उजड़े शहर जैसी हो गयी थी.
बर्नपुर.
बर्न स्टैंडर्ड कारखाना बंद होने के बाद वैगन कॉलोनी की हालत उजड़े शहर जैसी हो गयी थी. इसका सीधा असर कारखाना संचालित बारी विद्यालय प्राइमरी स्कूल पर भी पड़ा और अनिश्चित भविष्य के कारण विद्यार्थियों की संख्या लगातार घटती चली गयी. अब इंटक नेता हरजीत सिंह, स्थानीय लोगों और विद्यालय शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से स्कूल के भविष्य को लेकर स्थिति बदलती नजर आ रही है. बीते दो वर्षों से सेल आइएसपी की सीएसआर पहल के तहत विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है. बच्चों को पाठ्य-सामग्री, पुस्तकें, यूनिफार्म, स्कूल बैग सहित सभी आवश्यक किट्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं. साथ ही प्रतिदिन सुबह दूध और नियमित रूप से मिड डे मील की व्यवस्था है.दाखिले बढ़ाने का विशेष अभियान
विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने और अधिक से अधिक बच्चों को इस सुविधा का लाभ दिलाने के उद्देश्य से स्कूल प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू की है. शिक्षक प्रभारी विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर प्रदीप कुमार गिरी, जीआर सदस्य सिंटू कुमार, राजू सहित अन्य ने वैगन कॉलोनी और सांता डंगाल के विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर पर्ची का वितरण किया. इस दौरान अभिभावकों से अपने बच्चों का विद्यालय में दाखिला कराने की अपील की गई.
हो गये 155 विद्यार्थी
शिक्षक प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में 155 विद्यार्थी नामांकित हैं. आसपास के इलाकों के अधिक से अधिक बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिल सकें, इसी उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सामूहिक प्रयास से स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या और बढ़ेगी और बारी विद्यालय एक बार फिर शिक्षा का मजबूत केंद्र बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
