दुर्गापुर में परिंदे की तस्करी नाकाम, छह बाज जब्त
दुर्गापुर रेंज के वन विभाग की टीम ने बाज तस्करी का प्रयास विफल करते हुए शेख वाजेद(47) नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दुर्गापुर.
दुर्गापुर रेंज के वन विभाग की टीम ने बाज तस्करी का प्रयास विफल करते हुए शेख वाजेद(47) नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने आरोपी के वाहन से छह बाज पक्षी बरामद किये. आरोपी पूर्व बर्दवान के दुबराजदीघी का निवासी है और उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 50 के तहत मामला दर्ज किया गया. गुरुवार को आरोपी को महकमा अदालत में पेश किया गया.गुप्त सूचना और कार्रवाई
सूत्रों की मानें, तो बुधवार रात बिहार से पश्चिम बंगाल के बर्दवान की ओर एक चौपहिया वाहन के जरिये परिंदे की तस्करी की जा रही थी. इसकी जानकारी दुर्गापुर रेंज की टीम को मिली. टीम ने बासकोपा टोल प्लाजा के पास पूर्व-तैयारी के साथ जाल बिछाया. जैसे ही वाहन टोल प्लाजा पर पहुंचा, वनकर्मियों ने गाड़ी रोक कर तलाशी ली और छह बाज को सुरक्षित बरामद कर लिया.तस्करी का गिरोह और आगे की जांच
दुर्गापुर रेंज के रेंजर सुदीप बंद्योपाध्याय ने बताया कि गाड़ी में मौजूद चालक ही तस्कर है, जो बिहार के जंगलों से दुर्लभ प्रजाति के बाज पक्षियों को पश्चिम बंगाल के बड़े शहरों में ऊंची कीमत पर बेचता है. इसके पीछे एक सक्रिय गिरोह है और पूरे गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
