पांडवेश्वर में टोटो पलटने से छह विद्यार्थी घायल

घायल विद्यार्थी दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड के गोगला पंचायत क्षेत्र के नोतुनडांगा, लस्करबांध व बनग्राम इलाके के निवासी बताये जा रहे हैं

By GANESH MAHTO | August 16, 2025 10:10 PM

पांडवेश्वर. शनिवार को दोपहर करीब 1:30 बजे पांडवेश्वर फूलबागान से स्टेशन जानेवाले रास्ते पर डाकघर मोड़ के पास एक टोटो पलटने से उसमें सवार छह विद्यार्थी घायल हो गये. ये विद्यार्थी पांडवेश्वर के कोचिंग सेंटर से ट्यूशन पढ़ कर टोटो से अपने घर लौट रहे थे. पोस्ट ऑफिस मोड़ के पास सड़क पर टोटो पलट गया. टोटो से गिर कर विद्यार्थी जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए पांडवेश्वर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र भेजा. घायल विद्यार्थी दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड के गोगला पंचायत क्षेत्र के नोतुनडांगा, लस्करबांध व बनग्राम इलाके के निवासी बताये जा रहे हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में सड़क की खराब हालत को लेकर गुस्सा भड़क गया. कुछ देर के लिए उस सड़क पर यातायात रोक दिया गया. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पोस्ट ऑफिस मोड से रेल गेट तक की सड़क लंबे समय से खस्ताहाल है गड्ढों से भरी यह सड़क बरसात में तालाब का रूप ले चुकी है सड़क की खस्ता हालत के कारण लगभग हर दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएँ होती रहती हैं स्थानीय लोगों ने सड़क की तत्काल मरम्मत की माँग की है हादसे की खबर मिलने के बाद पांडवेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई है स्थानीय लोगों ने पुलिस के सामने अपना गुस्सा भी जताया बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है