10 दिनों के अंदर ‘डेली वेतनभोगी अस्थायीकर्मी’ का दर्जा मांग रहे, दी वृहद आंदोलन की चेतावनी

अल्टीमेटम. चुनाव से पहले चौतरफा घिर रहा है नगर निगम, अब आंदोलन पर उतरे सफाई कर्मी

By GANESH MAHTO | January 10, 2026 1:23 AM

सफाईकर्मियों को इएसआइ के दायरे में लाने, पीएफ का पैसा जमा करने और स्थायी परिचय-पत्र देने की मांग पर मेयर को ज्ञापन आसनसोल. आशाकर्मियों के बाद अब आसनसोल नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. डेली वेतन भोगी से कैजुवल लेबर का दर्जा देने, पीएफ का पैसा कटने के बाद भी राशि जमा नहीं होने, कर्मचारियों को स्थायी परिचय पत्र प्रदान करने और सभी कर्मचारियों को इएसआइ के दायरे में लाने आदि मुद्दों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. निगम आयुक्त ने उनकी मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. सफाई कर्मचारी आंदोलन के जिला संयोजक रवि कुमार हाड़ी ने बताया कि दस दिनों में उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई तो वे लोग आंदोलन शुरू करेंगे. गौरतलब है कि आसनसोल नगर निगम 106 वार्डों में करीब पांच हजार सफाई कर्मी काम करते हैं. इन्हें डेली वेजेज के आधार पर पैसा मिलता है. एक साल पहले इनलोगों ने आंदोलन किया था, जिसमें इनका वेतन 347 रुपये से बढ़ाकर 407 रुपये किया गया. जिसमें से 50 रुपये पीएफ में कटता है और 357 रुपये मिलता है. अब ये कर्मचारी डेली वेजेज से कैजुवल लेबर का दर्जा और सुविधा देने की मांग पर आंदोलन शुरू किया है. आंदोलन के नेता श्री हाड़ी ने कहा कि 30-40 साल से लोग काम कर डेली वेजेज पर काम कर रहे हैं, अब सभी को कैजुवल लेबर नियुक्त करना होगा. दस माह से पीएफ का पैसा कट रहा है, लेकिन वह पैसा पीएफ में जमा नहीं हो रहा है. यह गंभीर मामला है. पिछली बार जब आंदोलन हुआ, उसी समय कहा गया था कि सभी श्रमिकों को इएसआइ के दायरे में लाया जायेगा, लेकिन नहीं हुआ. सभी को स्थायी आई कार्ड देने की बात हुई थी. आईकार्ड मिला, लेकिन वह छह माह के लिए था. इन्ही सब मांगो को लेकर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया गया है. मेयर को भी ज्ञापन दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है