सड़क जाम कर प्रदर्शन, बीडीओ ऑफिस कर्मी की पिटाई

पूर्व बर्दवान जिले के भातार बीडीओ कार्यालय के सामने मंगलवार सुबह ही बर्दवान कटवा सड़क जाम कर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.

By AMIT KUMAR | January 13, 2026 9:36 PM

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के भातार बीडीओ कार्यालय के सामने मंगलवार सुबह ही बर्दवान कटवा सड़क जाम कर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बीडीओ कार्यालय के कन्याश्री डाटा एंट्री ऑपरेटर की प्रदर्शनकारियों ने पिटाई कर दी. पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. मुख्य रूप से एसआइआर सुनवाई के नाम पर चुनाव आयोग के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत को लेकर ही बीडीओ कार्यालय का घेराव कर यह प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक यह प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन के कारण भारी ट्रैफिक जाम लग गया था. बाद में परिस्थिति पुलिस ने नियंत्रित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है