सियारसोल राजबाड़ी मैदान में सजा ‘अपने अपने राम’ का दरबार

कोयलांचल की हृदयस्थली रानीगंज इस बार एक ऐतिहासिक, आध्यात्मिक व साहित्यिक संध्या का साझी बनने जा रहा है.

By AMIT KUMAR | December 18, 2025 9:37 PM

रानीगंज.

कोयलांचल की हृदयस्थली रानीगंज इस बार एक ऐतिहासिक, आध्यात्मिक व साहित्यिक संध्या का साझी बनने जा रहा है. प्रख्यात कवि, ओजस्वी वक्ता व राम कथा वाचक डॉ कुमार विश्वास 19 से 21 दिसंबर तक रानीगंज के ऐतिहासिक सियारसोल राजबाड़ी मैदान में अपनी प्रसिद्ध कथा ‘अपने-अपने राम’ का वाचन करेंगे. इस आयोजन को लेकर पूरे शिल्पायन क्षेत्र में श्रद्धालुओं व साहित्य प्रेमियों के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है.

शोध पर केंद्रित रामकथा सुनायेंगे कुमार विश्वास

आयोजक संस्था संस्कार फाउंडेशन के सचिव दशरथ प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि डॉ. कुमार विश्वास ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन के उन अनछुए पहलुओं पर गहन शोध किया है, जो अब तक आम जनमानस की पहुंच से दूर थे. उनकी कथा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि तार्किक और साहित्यिक भी होती है.उन्होंने कहा, “डॉ. कुमार विश्वास का रानीगंज आगमन यहाँ के नागरिकों के लिए एक सौभाग्यपूर्ण अवसर है. यह कथा प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक चलेगी.

पास के जरिए होगा प्रवेश

सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि कार्यक्रम में प्रवेश केवल संस्कार फाउंडेशन द्वारा जारी ””एंट्री पास”” के माध्यम से ही संभव होगा. मैदान में बैठने की भव्य व्यवस्था की जा रही है ताकि श्रोता बिना किसी असुविधा के इस बौद्धिक सत्संग का आनंद ले सकें.

संस्कार फाउंडेशन : सेवा और समर्पण का एक वर्ष

मात्र एक वर्ष पूर्व 16 सदस्यों के साथ गठित हुए ””संस्कार फाउंडेशन”” ने बहुत कम समय में सामाजिक कार्यों में अपनी पहचान बनाई है. संस्था के अध्यक्ष प्रदीप सराफ, सचिव दशरथ प्रसाद अग्रवाल और कोषाध्यक्ष जुगल गुप्ता के नेतृत्व में यह फाउंडेशन लगातार सक्रिय है. अब तक फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा सामग्री का वितरण और उर्दू स्कूल में पंखों की व्यवस्था जैसे जनकल्याणकारी कार्य किये गये हैं. कोषाध्यक्ष जुगल गुप्ता ने कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि भविष्य में निरंतर जनसेवा के कार्यों को जारी रखना है. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सियारसोल राजबाड़ी मैदान में जोर-शोर से काम चल रहा है. स्थानीय प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहा है. डॉ. कुमार विश्वास की लोकप्रियता को देखते हुए न केवल रानीगंज, बल्कि आसनसोल, दुर्गापुर और धनबाद जैसे पड़ोसी शहरों से भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है