पथश्री योजना में भ्रष्टाचार का आरोप बनने के बाद सड़क लगी है उखड़ने
पूर्व बर्दवान जिले के गलसी दो ब्लॉक अंतर्गत मस्जिदपुर से अग्रहाटी तक राज्य सरकार की पथश्री योजना के तहत बनी करीब ढाई किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण को लेकर इलाके में भारी असंतोष फैल गया है.
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के गलसी दो ब्लॉक अंतर्गत मस्जिदपुर से अग्रहाटी तक राज्य सरकार की पथश्री योजना के तहत बनी करीब ढाई किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण को लेकर इलाके में भारी असंतोष फैल गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर हेरफेर और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण पूरा होने से पहले ही पिच उखड़ने लगी है, जिससे कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.एक करोड़ की लागत, पर हालात बदतर
ग्रामीणों के अनुसार मस्जिदपुर से अग्रहाटी महरा तक इस सड़क के निर्माण के लिए लगभग एक करोड़ रुपये सरकारी धन आवंटित किया गया था. लेकिन निर्माण के कुछ ही समय बाद सड़क की हालत जर्जर हो गई है. कई स्थानों पर पिच उखड़ चुकी है, जबकि कुछ हिस्सों में पिच की जगह केवल पत्थर दिखाई दे रहे हैं. ग्रामीणों का दावा है कि हल्के दबाव में ही सड़क टूट रही है, जिससे घटिया सामग्री के इस्तेमाल और लापरवाही की आशंका गहरा गई है.
डब्ल्यूबीएसआरडी ऑफिस में शिकायत, निरीक्षण के दौरान विरोध
सड़क की स्थिति से नाराज मस्जिदपुर, अग्रहाटी और महरा गांव के लोगों ने मामले की शिकायत डब्ल्यूबीएसआरडी कार्यालय में की है. शिकायत के आधार पर विभाग के एक इंजीनियर ने मौके पर पहुंचकर सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए घटिया निर्माण को हटाकर नए मानक के अनुरूप सड़क बनाने की मांग की.
महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग, आंदोलन की चेतावनी
गौरतलब है कि यह सड़क मस्जिदपुर, सोंदा, शिकारपुर और मीठापुर गांवों के लोगों के लिए आवागमन का अहम साधन है. अग्रघाटी ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने का यह सबसे आसान मार्ग माना जाता है. ऐसी महत्वपूर्ण सड़क की खराब हालत से आम लोगों में चिंता बढ़ गई है. ग्रामीणों ने सार्वजनिक धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा. संबंधित विभाग की ओर से मामले की जांच का आश्वासन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
