चलती ट्रेन से गिरा यात्री, आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल

ट्रेन के पानागढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने के पहले ही चलती ट्रेन से यात्री गिर गया.

By GANESH MAHTO | July 30, 2025 10:21 PM

डाउन आसनसोल बर्दवान लोकल ट्रेन की घटना हावड़ा के रहनेवाले यात्री का अस्पताल में चल रहा इलाज पानागढ़. बुधवार को सुबह पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के पानागढ़ रेलवे स्टेशन के पास चलती डाउन लोकल ट्रेन से गिर कर घायल यात्री को तत्काल आरपीएफ के उप-निरीक्षक आरएस सिंह और जवान एके पाल ने पहुंच कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. आसनसोल बर्दवान लोकल ट्रेन से बर्दवान जाने के क्रम में लोकल ट्रेन के गेट पर बैठे यात्री को नींद आ गयी. ट्रेन के पानागढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने के पहले ही चलती ट्रेन से यात्री गिर गया. ड्यूटी पर मौजूद पानागढ़ आरपीएफ के उप-निरीक्षक आरएस सिंह ड्यूटी में मौजूद जवान को लेकर तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल यात्री को अस्पताल पहुंचाया. समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण यात्री की जान बच गयी. अलबत्ता हाथ ,पैर व सिर में चोट आयी है, लेकिन उक्त यात्री की जान बच गयी. जख्मी यात्री मोहम्मद अरमान को आरपीएफ की मदद से पानागढ़ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार कर उसे छोड़ दिया गया. घटना को लेकर घायल यात्री मोहम्मद अरमान ने बताया कि वह हावड़ा के एमजी रोड केला बगान का रहने वाला है. आज सुबह आसनसोल बर्दवान लोकल ट्रेन पकड़ कर बर्दवान जा रहा था. बर्दवान से अन्य लोकल ट्रेन पकड़ कर वह हावड़ा जाता. लेकिन पानागढ़ रेलवे स्टेशन के कुछ ही दूरी पर लोकल ट्रेन के गेट पर बैठे रहने के दौरान उसे झपकी आ गई तभी वह चलती ट्रेन से गिर गया. ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ ने उसे बचा लिया. तत्काल पानागढ़ रेलवे स्टेशन मास्टर और आरपीएफ के सहयोग से घायल यात्री को पानागढ़ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बार फिर पानागढ़ आरपीएफ ने एक यात्री की जान बचाई है. इस घटना को लेकर पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक कमल राज ने बताया कि इसके पूर्व भी हमारे एक सहायक निरीक्षक कौशिक घोष ने एक महिला यात्री की जान बचाई थी आज पुनः एक युवा यात्री की जान हमारे एक ऑफिसर और जवान ने बचायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है