डिपोपाड़ा डाकघर की शिफ्टिंग के प्रस्ताव का विरोध
आसनसोल रेलपार डिपो पाड़ा गोपाल नगर पलाश बागन पोस्ट ऑफिस के सामने सोमवार को स्थानीय नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया.
आसनसोल.
आसनसोल रेलपार डिपो पाड़ा गोपाल नगर पलाश बागन पोस्ट ऑफिस के सामने सोमवार को स्थानीय नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि डाक विभाग इस पोस्ट ऑफिस को बंद कर दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की योजना बना रहा है, जिससे इलाके के बुजुर्गों को गंभीर परेशानी होगी. नागरिकों ने कहा कि इस पोस्ट ऑफिस से बड़ी संख्या में बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं पेंशन प्राप्त करते हैं. डाकघर बंद होने की स्थिति में उन्हें रुपये जमा करने और निकालने के लिए दूर जाना पड़ेगा, जो उनके लिए कठिन होगा. इस संदर्भ में मलय मजूमदार ने कहा कि यह पोस्ट ऑफिस करीब 50 वर्षों से संचालित है. इसे बंद कर दूसरे स्थान पर ले जाने से पेंशन होल्डर समेत सभी खाताधारकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में पोस्ट ऑफिस को बंद नहीं होने दिया जायेगा. विरोध प्रदर्शन में रामा बागची, तापस मुखर्जी, प्रदीप बागची, सुब्रत दास सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
