सेल-आइएसपी के विस्तार प्रोजेक्ट को मिली बड़ी तकनीकी मजबूती

सेल–इस्को स्टील प्लांट ने अपनी 4.08 एमटीपीए विस्तार परियोजना के तहत प्रमुख तकनीकी सुविधाओं की स्थापना के लिए डेनिएली समूह के अंतरराष्ट्रीय कंसोर्टियम के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं.

By AMIT KUMAR | December 20, 2025 9:59 PM

बर्नपुर.

सेल–इस्को स्टील प्लांट ने अपनी 4.08 एमटीपीए विस्तार परियोजना के तहत प्रमुख तकनीकी सुविधाओं की स्थापना के लिए डेनिएली समूह के अंतरराष्ट्रीय कंसोर्टियम के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं. डेनिएली इंडिया लिमिटेड, डैनिएली एंड सी ऑफिसिने मेकानिके एसपीए और डेनिएली कंपनी के कंसोर्टियम के साथ तीन सिंगल-स्ट्रैंड स्लैब कास्टर स्थापित करने का करार किया गया है, जिनकी संयुक्त वार्षिक क्षमता 4.08 मिलियन टन होगी. साथ ही डेनिएली एंड सी ऑफ़िसिने मेकानिके एसपीए, डेनिएली इंडिया, डेनिएली कंपनी और डेनिएली सेंट्रो कंबशन के कंसोर्टियम के साथ 1×4.0 एमटीपीए क्षमता की हॉट स्ट्रिप मिल की स्थापना के लिए भी समझौता किया गया है. इन नयी तकनीकी सुविधाओं के शुरू होने से आइएसपी में ऑटोमोटिव, एपीआइ, बॉयलर और विशेष स्टील ग्रेड सहित उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात उत्पादों का उत्पादन संभव हो सकेगा. यह परियोजना राष्ट्रीय इस्पात नीति–2017 के अनुरूप है और वर्ष 2030–31 तक देश के 300 एमटीपीए कच्चे इस्पात उत्पादन के लक्ष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है