बीरभूम : घरेलू कलह के बाद बीवी को मार डाला, आरोपी शौहर गिरफ्तार
जिले के माड़ग्राम थाना क्षेत्र के तपन ग्राम में घरेलू कलह के बाद शौहर ने कथित तौर पर अपनी बीवी की हत्या कर दी. बुधवार रात की इस सनसनीखेज घटना के प्रकाश में आते ही पुलिस ने आरोपी शौहर को गिरफ्तार कर लिया.
बीरभूम.
जिले के माड़ग्राम थाना क्षेत्र के तपन ग्राम में घरेलू कलह के बाद शौहर ने कथित तौर पर अपनी बीवी की हत्या कर दी. बुधवार रात की इस सनसनीखेज घटना के प्रकाश में आते ही पुलिस ने आरोपी शौहर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मृत महिला का नाम आयशा सिद्दीकी(43) बताया है. पुलिस के अनुसार, बुधवार रात पारिवारिक विवाद के दौरान आरोपी शौहर मुजीबुल शेख ने गुस्से में आपा खोया और घर में रखी लोहे की हथौड़ी से अपनी बीवी आयशा के सिर पर कई वार कर दिये. इससे बुरी तरह जख्मी आयशा को आसपास के लोग नजदीकी रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. घटना की सूचना पाते ही माड़ग्राम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अभियुक्त शौहर मुजीबुल शेख को हिरासत में ले लिया. गुरुवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के वास्ते रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मुजीबुल शेख व आयशा सिद्दीकी के बीच लंबे समय से घरेलू कलह व झगड़े होते रहते थे. बुधवार देर रात विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और शौहर ने कथित तौर पर हथौड़ी से वार कर बीवी की जान ले ली. घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप व दहशत का माहौल है. मामले की छानबीन में पुलिस लग गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
