बहुला में रोहिंग्या व बांग्लादेशी को लेकर विवादित बयान

पांडवेश्वर मंडल-02 के बहुला में भाजपा की परिवर्तन-सभा आयोजित हुई, जिसमें मंडल अध्यक्ष बेणुधर मंडल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत व सरकार का चुनाव रोहिंग्या व बांग्लादेशियों के वोट से प्रभावित होते हैं.

By AMIT KUMAR | December 11, 2025 9:39 PM

पांडवेश्वर.

पांडवेश्वर मंडल-02 के बहुला में भाजपा की परिवर्तन-सभा आयोजित हुई, जिसमें मंडल अध्यक्ष बेणुधर मंडल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत व सरकार का चुनाव रोहिंग्या व बांग्लादेशियों के वोट से प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य से इन लोगों को हटाना जरूरी है. सभा में पश्चिम बर्दवान के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष छोटन चक्रवर्ती ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार इन्हीं रोहिंग्या व बांग्लादेशियों की वजह से टिक रही है. उन्होंने आगे कहा कि जब एसआइआर लागू होगा, तब देखेंगे कि दीदी की सरकार कैसे बनती है.

सभा में उपस्थित नेता व आरोप

इस सभा में विकास बाध्यकर, कारु पासवान, बरुण शर्मा, प्रियंका देवी ठाकुर, काकोली पाल और रमेश विश्वकर्मा समेत कई नेता मौजूद थे. छोटन चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य में अराजकता बढ़ रही है और तृणमूल कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार और लूट में लिप्त हैं.

एसआइआर पर केंद्र व राज्य का दृष्टिकोण

उन्होंने कहा कि एसआइआर का विरोध केवल पश्चिम बंगाल में ही किया जा रहा है, जबकि केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश में इसे लागू कर रही है. उनका कहना था कि तृणमूल कांग्रेस इसके विरोध से विकास रोक रही है और राज्य का विकास तभी संभव है जब एसआइआर लागू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है