शिक्षाकेंद्र होने के साथ केएनयू है साहित्य संस्कृति व संचेतना का भी प्रतीक : मलय

आसनसोल काजी नजरुल विश्वविद्यालय का मना 14वां स्थापना दिवस

By GANESH MAHTO | August 16, 2025 10:16 PM

एससी-एसटी हॉस्टल से लेकर विश्वविद्यालय बनने तक के सफर को बताया गौरवशाली आसनसोल. आसनसोल में काजी नजरुल विश्वविद्यालय(केएनयू) का 14वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया. उन्होंने कहा कि देखते-देखते 14 वर्ष बीत गये, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शपथ ग्रहण करने के बाद घोषणा की थी कि आसनसोल में विश्वविद्यालय स्थापित होगा. सुश्री बनर्जी ने जो वादा किया, वो निभाया और एससी-एसटी हॉस्टल से इस विश्वविद्यालय के कार्यों की शुरुआत हुई. धीरे-धीरे विश्वविद्यालय का विस्तार हुआ और आज यहां आधुनिक भवन, विस्तृत पाठ्यक्रम तथा विभिन्न विषयों की पढ़ाई के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. श्री घटक ने कहा कि काजी नजरुल इस्लाम जैसे महान व्यक्तित्व के नाम पर स्थापित यह विश्वविद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि साहित्य, संस्कृति और समाजिक चेतना का भी प्रतीक है. उन्होंने शिक्षकों और शिक्षा कर्मियों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें और इस संस्थान को उच्चता की नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहयोग दे. श्री घटक ने बताया कि कानून मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक विधि विश्वविद्यालय को आज देश में दूसरे स्थान मिला है और उनका लक्ष्य इसे प्रथम स्थान पर पहुंचाना है. उसी प्रकार काजी नजरूल विश्वविद्यालय को भी राज्य और देश के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की श्रेणी में लाना आवश्यक है. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा केवल रोजगार पाने का साधन नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने का माध्यम है. यहां से निकलने वाले विद्यार्थी क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन करें, यही इस विश्वविद्यालय की असली पहचान होगी. स्थापना दिवस के मौके पर विश्वविद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक योगदान के क्षेत्र में यह संस्थान और अधिक प्रगति करेगा. पूरा समारोह उत्साह, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और शिक्षाविदों के प्रेरणादायक संदेशों से सराबोर रहा. इस अवसर पर राज्य के मंत्री मलय घटक, जिलाधिकारी एस पोन्नबलम, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, केएनयू के रजिस्टार चंदन कोनार, जिला प्रशासन के अन्य विशिष्ट अधिकारी तथा केएनयू के प्रोफेसर व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है