व्यापारी पर चाकू से हमला, आरोपी फरार

गंभीर रूप से घायल नीलू दत्त को तुरंत रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया. घटना के बाद आरोपी रॉकी परवेज फरार बताया जा रहा है.

By GANESH MAHTO | December 7, 2025 11:51 PM

बीरभूम. जिले के नलहाटी थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस मोड़ के पास रविवार दोपहर पुराने बकाया को लेकर दो दुकानदारों के बीच कहासुनी होते-होते मामला अचानक हिंसा में बदल गया. कपड़े के थोक व्यापारी नीलू दत्त पर खुदरा दुकानदार रॉकी परवेज ने चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल नीलू दत्त को तुरंत रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया. घटना के बाद आरोपी रॉकी परवेज फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रॉकी की दुकान के दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वार्ड 7 निवासी नीलू दत्त बकाया राशि मांगने के लिए रॉकी परवेज की दुकान पहुंचे थे. वहीं से दोनों के बीच बहस शुरू हुई. आरोप है कि इसी दौरान रॉकी ने पास की दुकान से चाकू उठाकर नीलू दत्त के पेट के बायीं ओर वार कर दिया. लहूलुहान अवस्था में नीलू जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद आसपास के दुकानदारों ने उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की. घटना से क्षेत्र के अन्य दुकानदारों में डर और बेचैनी का माहौल है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है