डीएसटीपीएस अंडाल में राष्ट्रीय रासायनिक आपदा निवारण दिवस समारोह हुआ संपन्न
दामोदर घाटी निगम(डीवीसी) के डीएसटीपीएस, अंडाल में राष्ट्रीय रासायनिक आपदा निवारण दिवस/सप्ताह अभियान–2025 का पुरस्कार वितरण और समापन समारोह दिव्यज्योति भवन स्थित प्रशिक्षण कक्ष में संपन्न हुआ.
अंडाल.
दामोदर घाटी निगम(डीवीसी) के डीएसटीपीएस, अंडाल में राष्ट्रीय रासायनिक आपदा निवारण दिवस/सप्ताह अभियान–2025 का पुरस्कार वितरण और समापन समारोह दिव्यज्योति भवन स्थित प्रशिक्षण कक्ष में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में रासायनिक आपदा प्रबंधन, संरक्षा जागरूकता और संस्थागत संरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया. मुख्य अतिथि राम प्रवेश साह, मुख्य महाप्रबंधक और परियोजना प्रमुख, डीएसटीपीएस–डीवीसी ने संरक्षित कार्य संस्कृति और जिम्मेदार संरक्षा व्यवहार की अहमियत पर प्रकाश डाला. वरिष्ठ महाप्रबंधक (एएमएस) सुकदेव खाँ ने आपातकालीन तैयारी, जोखिम प्रबंधन और संरक्षा प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाने पर विचार रखे. महाप्रबंधक (अनुरक्षण) सत्य रंजन पांडा ने कर्मचारियों और एजेंसियों की सहभागिता की सराहना की. समारोह का संचालन हिंदी अधिकारी इस्माईल मियां ने किया.विजेता प्रतिभागियों का सम्मान
सप्ताहव्यापी अभियान के दौरान आयोजित विभिन्न संरक्षा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. संरक्षा सुझाव के लिए प्रथम पुरस्कार तन्मय मंडल, मेसर्स टेक्नो इंजीनियरिंग, द्वितीय पुरस्कार अचिंता कुंडु, संरक्षा अधिकारी, मेसर्स यूनिवर्सल और तृतीय पुरस्कार देबजीत दास, संरक्षा अधिकारी, मेसर्स एलसीपील को दिया गया. सेफ्टी पार्क के संरक्षा मॉड्यूल में प्रथम स्थान मेसर्स नेशनल कन्स्ट्रक्शन एंड कंपनी, सी एंड आई को मिला. द्वितीय स्थान मेसर्स टेक्नो इंजीनियरिंग, आईपीएच, ओपीएच को और तृतीय स्थान मेसर्स टेक्नो पावर, स्विचयार्ड तथा मेसर्स यूनिवर्सल, कोल मील को दिया गया. मेसर्स ज्योति टर्बो, मेसर्स एमएनसी (वाटर पैकेज, बॉयलर) और मेसर्स एल एंड टी, एफजीडी क्रमशः चौथे, पांचवें, छठवें और सातवें स्थान पर रहे.जूरी सदस्यों व प्रशिक्षकों का सम्मान
संरक्षा मॉड्यूल के निर्णायक राम प्रवेश साह और वरिष्ठ महाप्रबंधक (संरक्षा) एन. वी. रमन्ना को डीएसटीपीएस के उप महाप्रबंधक-संरक्षा संदीप कर्मकार ने उपहार देकर सम्मानित किया. संरक्षा नारा लेखन प्रतियोगिता (एजेंसी) में प्रथम स्थान शव कुमार, मेसर्स एमएनसी, द्वितीय स्थान तन्मय मंडल, मेसर्स टेक्नो इंजीनियरिंग और तृतीय स्थान बी. रजक, मेसर्स टेक्नो पावर ने प्राप्त किया. शेष प्रतिभागियों को संरक्षा मेडल दिए गए. डीवीसी कर्मचारियों हेतु नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रबंधक सतरूपा मुखर्जी प्रथम, प्रबंधक राजीव कुमार द्वितीय और प्रबंधक सयानी भौमिक तृतीय स्थान पर रहे. निर्णायक उप महाप्रबंधक मलय पात्रा, ऋषिकेश कुमार और संजुलता मोहंती को भी सम्मानित किया गया.अभियान की सफलता व भावी दिशा
संरक्षा प्रशिक्षण के प्रशिक्षक ए. बी. अधिकारी, अतिथि संकाय और दिलीप कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक-रसायन को सम्मानित किया गया. वरिष्ठ प्रबंधक मो. शमीम अहमद और हिंदी अधिकारी इस्माइल मियां को भी स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया. अंत में उप महाप्रबंधक (यांत्रिक), संरक्षा, संदीप कर्मकार ने प्रबंधन, प्रतिभागियों, निर्णायक मंडल, सुरक्षा टीम और सभी सहयोगी विभागों को धन्यवाद दिया. समारोह में श्रीकांत गेडाला, उदय साहा, सुखेंदु मंडल सहित बड़ी संख्या में डीवीसी अधिकारी, कर्मचारी और एजेंसियों के कार्मिक उपस्थित रहे. डीएसटीपीएस, अंडाल संरक्षा जागरूकता और आपदा प्रबंधन क्षमता को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
