आसनसोल में धड़ल्ले से बिक रहे बड़े ब्रांड के नकली वॉटर फिल्टर

ब्रांडेड कंपनी के उत्पादों का नकल सामान लगभग हर बाजार में उपलब्ध है और समय-समय पर इसका खुलासा भी होता है. आसनसोल में एक ऐसे प्रोडक्ट का नकली होने का मामला सामने आया, जिसे लेकर पुलिस भी हैरान है.

By AMIT KUMAR | December 17, 2025 9:32 PM

आसनसोल.

ब्रांडेड कंपनी के उत्पादों का नकल सामान लगभग हर बाजार में उपलब्ध है और समय-समय पर इसका खुलासा भी होता है. आसनसोल में एक ऐसे प्रोडक्ट का नकली होने का मामला सामने आया, जिसे लेकर पुलिस भी हैरान है. केंट आरओ का नकली वाटर फिल्टर आसनसोल के दुकान में बेचने को लेकर दुकानदार के खिलाफ आसनसोल साउथ थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. केंट आरओ की ओर से मार्केट सर्वे करने तथा किसी भी तरह कॉपीराइट उल्लंघन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए अधिकृत, एक्सपर्ट रिस्क कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक व दिल्ली शकरपुर इलाके के निवासी मोहम्मद शकील के शिकायत पर एसबी गराई रोड श्रीपल्ली मोड़ पर स्थित उक्त दुकानदार के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(2)/61(2) और कॉपी राइट अधिनियम 1957 की धारा 63/65 के तहत मामला दर्ज हुआ. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंट आरओ का नकली वाटर फिल्टर बाजार में बिकने का मामला अनोखा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गौरतलब है कि शिल्पांचल में ब्रांडेड कंपनियों का नकली माल मिलना आम बात है. 16 दिसंबर 2025 को ही कुल्टी थाने में कॉपीराइट एक्ट का एक मामला दर्ज हुआ. पुलिस की एनफोर्समेंट ब्रांच (ईबी) ने सूचना के आधार पर नियामतपुर इलाके में स्थित एक आवास में छापेमारी की और भारी मात्रा में नकली टाटा टी बरामद हुआ. ऐसे अनेकों ब्रांडेड कंपनियों के उत्पादों का नकली माल पुलिस समय-समय पर पकड़ती है, जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आता है. केंट आरओ का नकली वाटर फिल्टर का मामला सभी को हैरान किया है. शिकायतकर्ता श्री शकील ने बताया कि वे केंट आरओ के सर्वे को लेकर विभिन्न इलाकों का दौरा करते हैं. इसी क्रम में वे आसनसोल के दौरे पर आये थे. यहां उन्होंने देखा कि चेलीडांगा इलाके में स्थित ऊक्त दुकान में केंट आरओ का नकली वाटर फिल्टर बिक रहा है. इस तरह जनता के साथ-साथ केंट आरओ के गुडविल को भी धोखा दे रही है. जिसकी शिकायत थाने में की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है