अवैध बालू खनन पर डीएम का औचक अभियान, माफियाओं में मचा हड़कंप
डीएम ने जिले के नानूर के पालितपुर और प्रतापपुर में विशेष अभियान चलाकर अजय नदी से अवैध खनन को पकड़ा.
नानूर के पालितपुर और प्रतापपुर में कार्रवाई, 15 डंपर समेत कई उपकरण जब्त
बीरभूम. अवैध बालू खनन के खिलाफ मंगलवार मध्यरात्रि को बीरभूम के जिलाधिकारी विधान राय ने पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ औचक अभियान चलाया. इस दौरान बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. डीएम ने जिले के नानूर के पालितपुर और प्रतापपुर में विशेष अभियान चलाकर अजय नदी से अवैध खनन को पकड़ा.अजय नदी के बांध को काटकर किया जा रहा था खनन
अभियान के दौरान पाया गया कि अजय नदी के बांध को काट दिया गया था. लोचन दास सेतु नतून हाट से सटे क्षेत्र में सेक्शन पाइप का इस्तेमाल कर नदी से बालू निकाला जा रहा था. मौके से 15 डंपर, 4 उत्खनन मशीन और 2 नावें जब्त की गयीं.पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नानूर थाना पुलिस और ब्लॉक प्रशासन को लंबे समय से अवैध बालू खनन की जानकारी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी. सूचना मिलने पर डीएम ने स्वयं मौके पर पहुंचकर अभियान चलाया और पूरी सच्चाई सामने आ गयी. इसके बाद उन्होंने निगरानी में भारी लापरवाही के लिए नानूर बीडीओ, थाना, बीएलआरओ और अन्य विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई तथा उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कही. मालूम हो कि इसके पूर्व भी डीएम ने जिले के अन्य क्षेत्रों में ऐसे औचक अभियान चलाए हैं और सफलता हासिल की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
