पश्चिम बर्दवान में 3,06,506 वोटर्स के कट गये नाम

पिछले सवा महीने से जद्दोजहद के बीच चला एसआइएआर का परिणाम सामने आ गया, मंगलवार को मतदाता सूची का ड्राफ्ट रोल प्रकाशित होते ही लाखों मतदाताओं के नाम कटने के पुर्वानुमान सही साबित हुआ.

By AMIT KUMAR | December 16, 2025 9:47 PM

आसनसोल.

पिछले सवा महीने से जद्दोजहद के बीच चला एसआइएआर का परिणाम सामने आ गया, मंगलवार को मतदाता सूची का ड्राफ्ट रोल प्रकाशित होते ही लाखों मतदाताओं के नाम कटने के पुर्वानुमान सही साबित हुआ. पश्चिम बर्दवान जिला में कुल 3,06,506 मतदाताओं का नाम नवम्बर 2025 में जारी मतदाता सूची से हटा दिया गया है. इसमें 71,416 मतदाता अनट्रेसेबल सूची में, 1,13,135 स्थायी रूप से स्थानन्तरित, 5281 का नाम दो जगहों पर पाया गया, 96,554 मृत पाए गये और अन्य की सूची में 2120 मतदाता शामिल हैं. ड्राफ्टरोल प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी ने पत्रकार सम्मेलन करके जानकारियां दीं.गौरतलब है कि नवम्बर 2025 के ।मतदाता सूची के अनुसार जिला में कुल वोटरों की संख्या 23,27,112 थी. ड्राफ्टरोल प्रकाशित होने के बाद यह संख्या घटकर कुल मतदाताओं की संख्या 20,20,606 रह गयी है. पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 25,403 मतदाताओं, दुर्गापुर पूर्व में 27,229, दुर्गापुर पश्चिम में 33,589, रानीगंज में 35,600, जामुड़िया में 33,597, आसनसोल दक्षिण में 39,187, आसनसोल उत्तर में 42,384, कुल्टी में 38,146 और बाराबनी में 31,371 मतदाताओं का नाम कटा है.जिलाधिकारी ने बताया कि एसआइएआर की अवधि समाप्त होने के बाद ड्राफ्ट रोल प्रकाशित किया गया है. सर्वदलीय बैठक कर राजनीतिक दलों को भी इसकी जानकारी साझा की जा चुकी है. ड्राफ्ट रोल की सूची पश्चिम बर्दवान जिला के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. बूथ स्तर पर तालिका प्रदर्शित होगी. इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन भी जारी किया गया है. जिनका नाम ड्राफ्ट रोल में नहीं है या किसी कारण कट गया है या स्थानांतरण हुआ है, तो वैसे वोटर 16 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते हैं.

जिसके लिये फार्म संख्या 6, 7, 8 भरना होगा. 18 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता, जिनका नाम 2025 की मतदाता सूची में नहीं था. वह फार्म संख्या छह भरकर आवेदन कर सकते है. फॉर्म संख्या सात त्रुटि सुधार के लिए तथा स्थानांतरण के लिये भरा जायेगा. फार्म संख्या आठ शिफ्टिंग और संशोधन के लिए भरा जाएगा. फार्म संख्या के साथ एक डिक्लेरेशन भी देना होगा. ऑनलाइन आवेदकों को हार्ड कॉफी भी जमा करनी होगी. सात फरवरी को हियरिंग शुरू होगा. जिसमें विधानसभा स्तर पर सुनवायी करने की व्यवस्था की जाएगी. एक इलेक्ट्रोल ऑफिसर के अंदर में दस सहायक इलेक्टरल ऑफिसर होगे. जिससे सुनवायी की प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना नहीं पडे. उसके बाद 14 फरवरी को फाइनल सूची प्रकाशित होगी. इस बीच मे निर्वाचन अधिकारी सभी नये आवेदन डिस्पोजल कर सूची में नाम चढ़ाएंगे. अंतिम सूची प्रकाशित करने के पूर्व सर्वदलीय बैठक भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है