रानीगंज में जुटे माहुरी वैश्य महामंडल के दिग्गज
रानीगंज के कॉलेज पाड़ा स्थित माहुरी समाज भवन में गुरुवार को माहुरी वैश्य महामंडल की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की ऐतिहासिक बैठक संपन्न हुई.
रानीगंज.
रानीगंज के कॉलेज पाड़ा स्थित माहुरी समाज भवन में गुरुवार को माहुरी वैश्य महामंडल की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की ऐतिहासिक बैठक संपन्न हुई. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल और झारखंड के कोने-कोने से आए प्रतिनिधियों ने समाज की एकजुटता और विकास का संकल्प लिया.कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ कुलदेवी मां मथुरासिनी की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.नयी टीम व भविष्य का रोडमैप
बैठक को संबोधित करते हुए महामंडल के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने भविष्य की योजनाओं का खाका पेश किया. उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर को हुई अंतरंग कमेटी की बैठक के निर्णयों के आधार पर सत्र 2025-28 के लिए नई कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी गई है. बैठक में कोषाध्यक्ष द्वारा पिछले सत्र का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया.
मंदिर व विवाह भवन निर्माण पर चर्चा
अध्यक्ष ने बताया कि समाज के गौरव का प्रतीक ””मां मथुरासिनी मंदिर सह विवाह भवन”” का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. बैठक में निर्माण की वर्तमान प्रगति की समीक्षा की गई और इसे समाज को जल्द समर्पित करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई. साथ ही, समाज की सटीक संख्या का आकलन करने के लिए डिजिटल जनगणना और सांगठनिक सुदृढ़ीकरण पर भी विशेष चर्चा हुई.
रानीगंज में पहली बार केंद्रीय जुटान
स्थानीय अध्यक्ष राम प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह रानीगंज के लिए गौरव का विषय है कि महामंडल की पहली बड़ी बैठक यहाँ आयोजित हुई. इसमें आसनसोल, दुर्गापुर, गिरिडीह, धनबाद, झुमरी तिलैया, बोकारो, रांची और टाटानगर जैसे प्रमुख शहरों के सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य बंगाल और झारखंड के बीच समन्वय बनाना और स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान करना है.
मौके पर वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार तर्वे, रवि कपिसमें, अनिल कुमार गुप्ता, महामंत्री उमाशंकर चरणपहाड़ी और कोषाध्यक्ष सुरेश राम सेठ प्रमुख रूप से मौजूद रहे. साथ ही स्थानीय स्तर से जैकी भदानी, कमलेश गुप्ता, सुबोध गुप्ता, दिनेश गुप्ता, गणेश गुप्ता तथा महिला समिति की ओर से अध्यक्ष कविता गुप्ता, सचिव डॉली गुप्ता, अमीषा गुप्ता और अनिकेत गुप्ता सहित भारी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
