इडी टीम पर हमले से जुड़े केस के गवाह की सुरक्षा जरूरी : राहुल
पिछले वर्ष इडी टीम पर हमले के आरोपी शेख शाहजहां से जुड़े मामले के मुख्य गवाह भोलानाथ घोष के कार हादसे में घायल होने व दो लोगों की मौत को भाजपा नेताओं ने गहरी साजिश की आशंका जतायी.
बांकुड़ा.
पिछले वर्ष इडी टीम पर हमले के आरोपी शेख शाहजहां से जुड़े मामले के मुख्य गवाह भोलानाथ घोष के कार हादसे में घायल होने व दो लोगों की मौत को भाजपा नेताओं ने गहरी साजिश की आशंका जतायी. भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि अगर जरूरी हो, तो मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए, बुधवार शाम बांकुड़ा में पार्टी विधायक नीलाद्रि शेखर दाना के कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल राहुल सिन्हा ने कहा कि शेख शाहजहां तृणमूल का बड़ा नेता है और इस समय जेल में है.गवाह सुरक्षा व जांच की मांग
राहुल सिन्हा ने कहा कि जैसे भोलानाथ घोष की कार को धक्का दिया गया, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई रहस्य है, खासकर जब राज्य सरकार शाहजहां को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है. सीबीआइ जांच होनी चाहिए.बीएलओ और एसआइआर पर हमले
उन्होंने बताया कि राज्य के 2,200 बूथों पर लंबे समय से कोई मौत नहीं हुई है. भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत के बाद पाया कि केवल दो बूथों में पुराने वोटर सूची में बदलाव नहीं हुआ है. बीएलओ पर हमले के बारे में उन्होंने कहा कि उन पर इसलिए हमला किया जा रहा है क्योंकि वे तृणमूल कांग्रेस की गलत मांगों को मानने से इनकार कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में भाजपा नेता सजल घोष भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
