रानीगंज में कुएं से मिला युवक का शव
मृत युवक की शिनाख्त आफरीदी खान(25) के तौर पर की गयी है.
रानीगंज. रानीगंज के वार्ड 89 के धोबी मोहल्ला के एक युवक का साहेबबांध इलाके के एक कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृत युवक की शिनाख्त आफरीदी खान(25) के तौर पर की गयी है. घटना के बाद से उसके परिवार व इलाके में मातम पसर गया है. उसके भाई अजमल खान ने बताया कि बुधवार रात करीब 9:30 बजे आफरीदी घर से खाना खाकर निकला था. काफी देर तक नहीं लौटने पर उनकी तलाश शुरू की गयी, पर कुछ पता नहीं चला. उसका फोन भी बंद आ रहा था. अगले दिन सुबह कुछ स्थानीय श्रमिकों ने कुएं के किनारे एक मोबाइल फोन व चप्पलें देखीं. शक होने पर उन्होंने बाकी लोगों को सूचना दी. फिर कुएं में कांटा डाल कर देखा गया और पता चलने पर आफरीदी का शव कुएं से बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बताया कि उसकी काफी पहले मौत हो चुकी है. स्थानीय मोहम्मद अराफात ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि रानीगंज के युवाओं के साथ लगातार हो रहीं ऐसी घटनाएं हैरान करनेवाली हैं. आफरीदी चार भाइयों में से एक और पेशे से वाहन चालक था. इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. यह घटना कैसे हो गयी, किसी की समझ नहीं आ रहा है. उधर, घटना की सूचना पाते ही रानीगंज थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है. उसे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
