ऑनलाइन ठगी का आरोपी मुंबई से गिरफ्तार, लाया गया कांकसा
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबू नाडा की एक आवासीय सोसाइटी में रहने वाले व्यक्ति से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.
पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबू नाडा की एक आवासीय सोसाइटी में रहने वाले व्यक्ति से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस मामले में मुंबई से गिरफ्तार मूल अभियुक्त को शनिवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. पुलिस की ओर से अभियुक्त को रिमांड पर लेने की मांग की गई है.6.22 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला
मिली जानकारी के अनुसार बाबुनाड़ा निवासी अशोक नामक व्यक्ति के साथ गत वर्ष 27 नवंबर को 6 लाख 22 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी. पीड़ित की शिकायत के बाद कांकसा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान ठगी में शामिल अभियुक्त की पहचान एएच अहमद के रूप में हुई.पुलिस सूत्रों के अनुसार कांकसा थाना की एक टीम ने 6 दिसंबर को मुंबई में छापेमारी कर अभियुक्त एएच अहमद को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद उसे वहां की संबंधित अदालत में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड पर कांकसा लाने की अनुमति मिली. शुक्रवार देर शाम अभियुक्त को कांकसा थाना लाया गया. शनिवार को अभियुक्त को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. वहां से उसे सात दिनों की हवालात में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन ठगी से जुड़े नेटवर्क, लेनदेन के तरीके और अन्य संभावित आरोपियों की जानकारी के लिए अभियुक्त से पूछताछ जरूरी है. इसी आधार पर अदालत में उसकी रिमांड की अर्जी दी गयी है. पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ा रही है और ठगी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
