पानागढ़ में जीटी रोड पर बस में तोड़फोड़, यातायात बाधित

बुधवार सुबह पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ बाजार जीटी रोड पर तब उत्तेजना फैल गयी, जब नवद्वीप से दुर्गापुर गामी यात्री बस में ट्रक से जुड़े कर्मचारियों ने तोड़फोड़ कर दी.

By AMIT KUMAR | December 17, 2025 4:20 PM

पानागढ़.

बुधवार सुबह पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ बाजार जीटी रोड पर तब उत्तेजना फैल गयी, जब नवद्वीप से दुर्गापुर गामी यात्री बस में ट्रक से जुड़े कर्मचारियों ने तोड़फोड़ कर दी. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तृणमूल कांग्रेस नेता संदीप रिंकू महल भी वहां पहुंचे, जिसके बाद स्थिति नियंत्रित की गयी. घटना के कारण जीटी रोड पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह के समय एक ट्रक को सड़क किनारे स्थित एक गैराज में लगाया जा रहा था. इस दौरान जीटी रोड से ट्रक को गैराज की ओर मोड़ने के कारण कुछ समय के लिए सड़क अवरुद्ध हो गई. उसी समय तेज गति से दुर्गापुर की ओर जा रही स्वीटी यात्री बस वहां पहुंच गई. सड़क जाम को लेकर बस के खलासी और ट्रक चालक के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई. झड़प के बाद ट्रक के कर्मचारियों ने बस पर हमला कर दिया. इस दौरान बस की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए गए. कांच टूटने से बस में सवार एक किशोर यात्री को आंशिक चोट लगी. घटना के बाद बस यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग बस से उतरकर सुरक्षित स्थान की तलाश करने लगे.

पुलिस की मध्यस्थता से मामला सुलझा

घटना की जानकारी मिलते ही कांकसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस ने ट्रक मालिक और बस कर्मचारियों को लेकर बैठक कर बातचीत के माध्यम से विवाद को सुलझा लिया. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद सड़क से अवरोध हटाया गया और यातायात सामान्य किया गया. घटना को लेकर इलाके में कुछ देर तक तनाव की स्थिति रही, हालांकि पुलिस की मौजूदगी में हालात पर काबू पा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है