बरजोड़ा में बस दुर्घटना 10 पैसेंजर हुए घायल

बाइक सवार को बचाने में पलट गयी बस

By GANESH MAHTO | August 1, 2025 11:48 PM

बांकुड़ा-दुर्गापुर राजमार्ग पर हुआ हादसा

बांकुड़ा. यात्रियों से भरी एक निजी बस शुक्रवार सुबह बांकुड़ा-दुर्गापुर राज्य राजमार्ग संख्या 9 पर बरजोरा के आशुरिया चौराहे से सटे इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बस लगभग 30 यात्रियों को लेकर सोनामुखी से दुर्गापुर जा रही थी. इसी दौरान आशुरिया चौराहे के पास अचानक एक बाइक सवार बस के सामने आ गया. उसे बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पलट गयी.

10 यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती

हादसे में करीब 10 यात्री घायल हो गये. दुर्घटना की खबर मिलते ही बरजोरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर बरजोरा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है.

वहीं, स्थानीय निवासियों ने शिकायत की है कि उस क्षेत्र में अक्सर खतरनाक तरीके से बाइक चलाई जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है