रानीगंज में एसआइआर के बाद हियरिंग शुरू
राज्य के अन्य हिस्सों के साथ शनिवार से रानीगंज में भी मतदाता-सूची के सत्यापन के वास्ते हियरिंग प्रक्रिया शुरू हो गयी.
रानीगंज.
राज्य के अन्य हिस्सों के साथ शनिवार से रानीगंज में भी मतदाता-सूची के सत्यापन के वास्ते हियरिंग प्रक्रिया शुरू हो गयी. रानीगंज में इस कार्य के लिए तीन प्रमुख केंद्र बनाये गये हैं, जो रानीगंज गर्ल्स कॉलेज, टीडीबी कॉलेज और रानीगंज बीडीओ कार्यालय हैं. रानीगंज के टीडीबी कॉलेज में सुबह से ही हियरिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. इस केंद्र पर एआरओ सोमा बनर्जी और कंचन मल्लिक की देखरेख में कार्य संपन्न किया जा रहा है.जानकारी के अनुसार, आज के दिन कुल 41 लोगों को हियरिंग के लिए बुलाया गया था.तीन चरणों में हियरिंग संपन्न
प्रशासन की ओर से हियरिंग प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रखने के लिए इसे तीन चरणों में बांटा गया. सबसे पहले आवेदकों के मूल दस्तावेजों की जांच की गयी. सत्यापन सफल होने के बाद आवेदकों से जरूरी प्रपत्रों पर हस्ताक्षर कराये गये. अंतिम चरण में आवेदकों की फोटो ली गयी, ताकि डेटा अपडेट किया जा सके.
केंद्र पर बरसी तृणमूल
हियरिंग के दौरान मौके पर पार्षद व जिला टीएमसी सचिव रूपेश यादव और बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा उपस्थित थे. इस प्रक्रिया को लेकर दोनों नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया.
मौके पर केंद्र की भाजपा नीत सरकार को घेरते हुए पार्षद रूपेश यादव ने आरोप लगाया कि जब से केंद्र में भगवा सरकार आयी है, भारतीयों को सिर्फ लाइन में खड़ा किया जा रहा है. आज भी लोग यहा लाइन में लग कर अपनी भारतीय नागरिकता का प्रमाण दे रहे हैं, जबकि उनकी पहचान पर कोई संदेह नहीं है. कभी नोटबंदी, कभी आधार लिंकिंग तो कभी ऐसी प्रक्रियाएं भाजपा ने जनता को केवल परेशान किया है. वहीं, बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज 41 लोगों की हियरिंग की जा रही है, पर यह पूरी कवायद बेवजह लोगों को मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करनेवाली है. उन्होंने केंद्र की नीतियों को जनविरोधी बताया. बहरहाल, प्रशासन का कहना है कि आनेवाले दिनों में अन्य केंद्रों पर भी ऐसी ही हियरिंग जारी रहेगी, ताकि मतदाता-सूची को त्रुटिहीन बनाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
